विकसित भारत प्रश्नोत्तरी: क्विज प्रतियोगिता 12 भाषाओं में होगी युवाओं को मिलेगा राष्ट्र निर्माण में योगदान का सुनहरा अवसर
युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार ने विकसित भारत युवा नेता सांसद (VBYLD 2026) के अंतर्गत विकसित भारत प्रश्नोत्तरी का शुभारंभ मायभारत पोर्टल के माध्यम से किया है। मेरा युवा भारत, धार की जिला युवा अधिकारी दीर्घा राजावत ने बताया कि प्रश्नोत्तरी का उद्देश्य युवाओं को वर्ष 2047 तक विकसित भारत के निर्माण की दिशा में सक्रिय रूप से जोड़ना और उनकी भागीदारी सुनिश्चित करना है। यह क्विज प्रतियोगिता 12 भाषाओं में उपलब्ध है तथा भारत की यात्रा उपलब्धियों और भविष्य की आकांक्षाओं से संबंधित ज्ञान को बढ़ावा देने के लिए तैयार किया गया है । प्रतियोगिता सभी पंजीकृत उपयोगकर्ताओं के लिए खुली है लेकिन 15-29 वर्ष के युवा आगे के चरणों के लिए पात्र होंगे । क्विज की अवधि 1 सितंबर से 15 अक्टूबर तक रहेगी । प्रतियोगिताओं को कुल 10 मिनट में 20 विकल्पीय प्रश्नों के उत्तर देने होंगे, जिसमें केवल एक प्रयास की अनुमति होगी और न्यूनतम सात अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा। उच्च अंक प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों का चयन किया जाएगा तथा विजेताओं का निर्धारण कंप्यूटर आधारित लौटरी प्रणाली द्वारा किया जाएगा, जिससे वे निबंध लेखन प्रस्तुति आदि जैसे आगामी चरणों में भाग ले सकेंगे। साथ ही इस क्विज प्रतियोगिता में जीतने वाले शीर्ष 10000 विजेताओं को मुफ़्त माय भारत उपहार मिलेंगे । प्रतियोगिता में नि:शुल्क भागीदारी लेने के लिए पंजीकरण मायभारत पोर्टल http://mybharat.gov.in पर आमंत्रित किया जाता है।