विकसित भारत संकल्प यात्रा अंतर्गत प्रधानमंत्री किसान सम्माननिधि योजना के लंबित प्रकरणों की कार्यवाही समय सीमा में करने के निर्देश
कलेक्टर श्री प्रियंक मिश्रा ने सभी अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), तहसीलदारों को निर्देश दिए है कि वे विकसित भारत संकल्प यात्रा अंतर्गत प्रधानमंत्री किसान सम्माननिधि योजना के लंबित ईकेवायसी/आधार/बैंक खाता लिंकिंग (एनपीसीआई ) एवं खसरा लिंकिंग की कार्यवाही तय समय सीमा में पूर्ण करें। उन्होंने बताया कि भारत सरकार एवं राज्य सरकार के दिशा निर्देशानुसार राजस्व विभाग की प्रमुख योजना पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ समस्त लक्षित एवं पात्र हितग्राहियों को दिलवाने हेतु विकसित भारत संकल्प योजनांतर्गत योजना की संतृप्ति (saturation) के लिए शासन द्वारा अभियान स्वरूप कार्य करने के लिए निर्देशित किया गया है। पीएम किसान सेचुरेशन का ड्राइव/अभियान 15 जनवरी 2024 तक क्रियान्वित होगा। जिसमें पीएम किसान के Active हितग्राही एवं ईकेवायसी/एनपीसीआई हेतु लंबित हितग्राहियों की सूची ग्राम पंचायत कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर चस्पा करने की समय सीमा 15 दिसम्बर तक निर्धारित की गई है। इसी प्रकार कैंप का आयोजन 16 दिसंबर से 22 दिसंबर तक, विशेष ग्रामसभा का आयोजन, सूची का वाचन, छूटे हुए पात्र हितग्राहियों की सूची, अपात्र हितग्राहियों की सूची 23 अथवा 25 दिसंबर, पीएम किसान पोर्टल पर डाटा अद्यतन किया जाना 26 दिसंबर से 5 जनवरी 2024 तक, भूस्वामी के आधार डाटा इन्ट्री हेतु डोर-टू-डोर सर्वे एवं Sosial Media Campaign 6 जनवरी से 15 जनवरी तक, -registration cases का निराकरण 15 जनवरी तक की समय सीमा निर्धारित की गई है। कलेक्टर श्री मिश्रा ने निर्देश दिए है कि शासन के उक्त कार्यक्रम अनुसार कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। तहसीलदार की पीएम किसान आईडी से प्रत्येक ग्राम के लिए VNO (Village Nodal Officer) जो कि पटवारी होंगें, की आईडी बनाकर ग्राम आवंटित कर दिये जाएं। VNO के पीएम किसान एप पर लंबित ईकेवायसी/एनपीसीआई हितग्राही प्रदर्शित होंगे जिन्हें चिन्हित कर लिया जाए। ईकेवायसी/एनपीसीआई के लंबित हितग्राहियों की सूची प्रत्येक ग्राम पंचायत/वार्ड/झोन में चस्वा कराकर डोर-टू-डोर सर्वे करावाया जावे। यदि किसी पंचायत में 100 से अधिक हितग्राहियों की कार्यवाही लंबित है तो उस ग्राम पंचायत स्तर पर कैंप आयोजित कर सीएससी सेंटर एवं इंडिया पोस्ट पेमेन्ट बैंक के प्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया जावे। कैंप आयोजन करने की 16 से 22 दिसम्बर के मध्य रखी जावे। आयोजित किये जाने वाले कैंप की जानकारी जिला कार्यालय में भेजना एवं इसकी प्रविष्टि नियत गूगल शीट में कराया जाना सुनिश्चित करें। उक्त कार्य वृहद स्तर का होने से निर्वाचन कार्य के समरूप ग्रामों को सेक्टर में विभाजित कर सेक्टर अधिकारी की नियुक्ति की जावे तथा सेक्टर अधिकारी के माध्यम से प्रतिदिन की प्रगति की जानकारी हितग्राहीवार नियत गूगल शीट में प्रविष्टि करवाना सुनिश्चित करें। निर्देशानुसार उक्त कार्यवाही 16 दिसम्बर से 15 जनवरी 2024 तक पूर्ण करना सुनिश्चित करें, ताकि पात्र हितग्राहियों को आगामी 16वीं किश्त का लाभ प्रदान किया जा सके।