विकसित भारत संकल्प यात्रा का प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने किया वर्चुअल शुभारंभ प्रधानमंत्री जी के कार्यकाल में देष प्रदेष में चौमुखी विकास हुआ है- सांसद श्री दरबार गरीब तबके के पात्र हितग्राही जो लाभ लेने से किसी कारणवश वंचित रह गए है, उन्हें शासन की योजना का लाभ मिले- विधायक श्रीमती वर्मा
विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के सफल क्रियान्वयन एवं समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं की पहुंच को सुगम बनाये जाने के उद्देश्य से विकसित भारत संकल्प यात्रा का आज शुभारंभ हुआ। केंद्र सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाने एवं इनसे लाभ लेने वाले हितग्राहियों से संवाद करने के उद्देश्य से आरंभ की गई विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार 16 दिसम्बर को दोपहर चार बजे किया। प्रधानमंत्री वर्चुअल माध्यम से देश भर में यात्रा के अंतर्गत आयोजित होने वाले कार्यक्रमों से जुड़े और हितग्राहियों से चर्चा की। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव उज्जैन में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में शामिल हुए। जबकि, जिले का मुख्य कार्यक्रम ग्राम पंचायत तिरला परिसर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुंभारंभ दीप प्रज्जवलन व कन्या पूजन कर किया गया। जिले के लिये प्राप्त विकसित भारत संकल्प यात्रा की आईईसी मोबाइल वैनों को कार्यक्रम के मुख्य अतिथियों द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। कार्यक्रम में सांसद श्री छतर सिंह दरबार, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सरदार सिंह मेड़ा, विधायक धार श्रीमती नीना विक्रम वर्मा, धरमपुरी विधायक श्री कालूसिंह ठाकुर, जिला पंचायत सीईओ श्री श्रृंगार श्रीवास्तव , पूर्व मंत्री श्रीमती रंजना बघेल पूर्व सांसद श्रीमती सावित्री ठाकुर सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण ,अधिकारी- कर्मचारी और बड़ी संख्या में आमजन मौजूद थे। कार्यक्रम की शुरुआत विकसित भारत संकल्प यात्रा की शपथ के साथ हुई। विधायक धार श्रीमती नीना वर्मा ने मौजूद सभी अतिथियों और हितग्राहियों को शपथ दिलाई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद श्री दरबार ने कहा कि प्रधानमंत्री जी के कार्यकाल में देष प्रदेष में चौमुखी विकास हुआ है। देष के प्रत्येक तबके के पात्र लोगों को योजनाओं का लाभ मिल रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना से अनेके पात्रों हितग्राहियों को अपने सपना का घर मिला है। आयुष्मान कार्ड से गरीब बिमार व्यक्ति का निषुल्क इलाज हो रहा है। सरकार गरीब कल्याण की योजनाऐं बना रही है। हर पात्र हितग्राही को उसकी योजना में लाभ दिलवाया जाएगा। विधायक श्रीमती वर्मा ने कहा कि इस यात्रा का उददे्ष्य है कि गरीब तबके के पात्र हितग्राही जो लाभ लेने से वंचित रह गए है, उन्हें शासन की योजना का लाभ मिले । यह रथ प्रत्येक पंचायत में जाकर योजनाओं की जानकारी देगा और पात्र वंचितों को लाभ मिलेगा। स्वसहायता समूह से जुडने के बाद महिला सषक्त बनी है। उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार आया है। हमारी सरकार गरीब तबके के लोगो के लिए लगातार योजनाऐं बना कर हर पात्र हितग्राही को लाभ देने का प्रयास कर रही है। ऐसी ही एक जनहित योजना है जल जीवन मिशन, जिसमें हर एक व्यक्ति को टोटी के माध्यम से पानी की सुविधा प्राप्त हुई है इतने बड़े देश में यह कल्पना करना मुमकिन नहीं था परंतु प्रधानमंत्री श्री मोदी ने इसे साकार रूप दिया और घर की महिलाओं, बेटियों को पानी ढोने के काम से मुक्त किया। धरमपुरी विधायक श्री कालूसिंह ठाकुर ने कहा कि सरकार अनेकों योजनाएंे लागु कर रही है इस यात्रा के दौरान लोगों को योजनाओं के बारे में जानकारी देकर उन्हें हितलाभ दिलवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत शहर और गांव के सभी क्षेत्रों में वंचित हितग्राहियों को शासकीय योजनाओं का लाभ मिलेगा। कार्यक्रम में लाभार्थियों की व्यक्तिगत सफलता की कहानियों और उपलब्धियों को साझा करने का अवसर दिया गया जिसमें श्रीमती मंजुला पटेल ने मृात वंदना, श्रीमती निर्मला मकवाना ने ‘मेरी कहानी-मेरी जुबानी‘ में अपने योजनाओं के लाभ के बारें में विस्तार से बताया। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों, दिव्यांगजनों द्वारा संस्कृति कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई और स्वासहायता समूह की महिलाओं द्वारा रस्साकसी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें गायत्री आजीविका समूह को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा विभिन्न योजनाओं में लाभर्थियों को हितलाभ प्रदान किया। उन्होंने ग्राम पंचायत परिसर में पौधरोपण भी किया और सेल्फी पांईट पर फोटो भी खिचवाई। आईईसी मोबाइल वैन के जरिए मिलेगा लाभ केन्द्र सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का काम आईईसी मोबाइल वैन के जरिए होगा। इसके जरिए प्रधानमंत्री श्री मोदी का संदेश, योजनाओं की जानकारी और योजनाओं से संबंधित चलचित्र प्रदर्शित होंगे। इसके अलावा योजनाओं से संबंधित पम्पलेट, बुकलेट आदि वितरित करने के साथ-साथ योजनाओं के लाभ लेने के लिए आवेदन, लाभ वितरण भी सुनिश्चित किया जाएगा। योजनाओं के संबंध में जागरूकता के लिए क्विज, सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे। लाभार्थियों की व्यक्तिगत सफलता की कहानियों और उपलब्धियों को साझा करने के लिए ‘मेरी कहानी-मेरी जुबानी‘ जैसे कार्यक्रम होंगे तथा धरती कहे पुकार के, स्वच्छता गीत आदि जैसे कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। साथ ही प्राकृतिक खेती, सॉइल हेल्थ कार्ड के संबंध में जानकारी दी जाएगी। विकसित भारत संकल्प यात्रा‘ के अंतर्गत स्वास्थ्य मेला, उज्जवला योजना, आधार कार्ड अपडेटेशन आदि के स्टॉल लगाए जा रहे हैं। इसके साथ ही नागरिक उपयोगी अन्य सभी योजनाओं का लाभ दिलाने की भी व्यवस्था होगी। विकसित भारत संकल्प यात्रा‘ के अंतर्गत ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में संचालित योजनाएं सम्मिलित होंगी। ग्रामीण क्षेत्र में क्रियान्वित आयुष्मान भारत, पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना, दीनदयाल अंत्योदय योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, पीएम आवास योजना, पीएम उज्जवला योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, पीएम किसान सम्मान योजना, क्रिसान क्रेडिट कार्ड, पीएम पोषण अभियान, हर घर जल-जल जीवन मिशन, स्वामित्व योजना, जन-धन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, नैनो उर्वरक का उपयोग, स्वाइल हैल्थ कार्ड, उन्नत कृषि यंत्र आदि से संबंधित गतिविधियां शामिल हैं।