बंद करे

विकसित भारत संकल्प यात्रा के लिए भारत सरकार द्वारा नियुक्त नोडल अधिकारी अरविंद कुमार ने तैयारियों की समीक्षा की यात्रा का उद्देश्य शासकीय योजनाओं का प्रचार प्रसार तथा अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना है – श्री कुमार

शासन के निर्देशानुसार केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी आम जन को पहुंचाने तथा इन योजनाओं से पात्र अंतिम व्यक्ति को लाभान्वित करने के उद्देश्य से विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन 16 दिसंबर से 26 जनवरी 2024 तक जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में किया जाना है। यह जानकारी देते हुए भारत सरकार द्वारा नियुक्त नोडल अधिकारी अरविंद कुमार ने कलेक्ट्रेट सभागार में यात्रा के तैयारियों की नोडल अधिकारियों की बैठक लेकर समीक्षा की तथा जिले में अब तक की गई तैयारियों की सराहना भी की। उन्होंने कहा कि यात्रा का उद्देश्य स्पष्ट है। यात्रा के दौरान बड़ी संख्या में लोग भाग लें तथा उन्हें लाभ भी मिले। यह जवाबदारी संबंधित योजनाओं के नोडल अधिकारियों की है । बैठक में कलेक्टर प्रियंक मिश्रा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रृंगार श्रीवास्तव सहित संबंधित विभागों के जिला अधिकारी एवं नोडल अधिकारी उपस्थित रहे। कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने बैठक में बताया कि यात्रा के माध्यम से भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी देने के लिए शिविर स्थल पर विभिन्न विभागों के स्टॉल लगाए जा रहे है। इसके साथ ही पात्रता अनुसार हितग्राहियों को मौके पर ही लाभान्वित भी किया जा रहा है। इन कार्यक्रमों में सांस्कृतिक गतिविधियां मेरी कहानी, मेरी जुबानी के माध्यम से हितग्राहियों के द्वारा अनुभव साझा किए जा रहे है। साथ ही शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के लिए रूटचार्ट का निर्धारण कर यात्रा संचालन की योजना पर अमल किया गया है ।

"> ');