बंद करे

विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत ग्राम जेतपुरा में कार्यक्रम का आयोजन

विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत जिला मुख्यालय पर ग्राम पंचायत जेतपुरा के शासकीय माध्यमिक विद्यालय परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अतिरिक्त सचिव भारत सरकार श्री राजेश सिन्हा ने की। कार्यक्रम में कलेक्टर श्री प्रियंक मिश्रा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री श्रृंगार श्रीवास्तव, एसडीएम श्रीमती रोशनी पाटीदार, डॉ शरद विजयवर्गीय, श्री विश्वास पांडे, श्री निलेश भारती सहित अन्य जनप्रतिनिधि व आम नागरिक मौजूद रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा कन्या पूजन व दीप प्रज्जवलन कर किया गया। इस दौरान बालिकाओं द्वारा मॉ सरस्वती की वंदना प्रस्तुत की दी। कार्यक्रम के दौरन उपस्थित जनसमान्य ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के लाइव संवाद कार्यक्रम को देखा और सुना । कार्यक्रम में शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के हितग्राहियों को लाभ का वितरण किया गया। जिसमें मातृ वंदना योजना, मृदा स्वास्थ्य कार्ड, उज्जवला योजना, कल्याणी पेंशन योजना , स्वसहायता समूह के हितग्राही लाभांवित हुए। इस दौरान विकसित भारत संकल्प यात्रा में सराहनीय योगदान देने वाले कर्मचारियों को सम्मानित किया गया । कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा सभी को शपथ भी दिलवाई गई।

"> ');