बंद करे

विकसित भारत संकल्प यात्रा में आयुष विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी

कलेक्टर श्री प्रियंक मिश्रा के निर्देशन एवं जिला आयुष अधिकारी डॉ रमेशचंद्र मुवेल के मार्गदर्शन में शासकीय आयुर्वेद औषधालय तिरला सरदारपुर के द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा अंतर्गत ग्राम भेरुपाडा, सराय में आयुर्वेद चिकित्सकों द्वारा विभिन्न योजनाओं जैसे राष्ट्रीय आयुष मिशन अंतर्गत आयुष ग्राम, आयुष वेलनेस सेन्टर की स्थापना कर आयुष चिकित्सा पद्धति को आमजन तक पोहचाना, अम्ब्रेला कॉन्सेप्ट पर आयुष विंग, जिला स्तर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर आयुष पद्धति की चिकित्सा उपलब्ध कराना, रोग नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत संचारी असंचारी रोगों की रोकथाम आयुर्वेद, योग, होम्योपैथी के माध्यम से, देवारणय योजना अंतर्गत औषधीय गुणों वाले पौधों का महत्व, आयुष क्योर एप्लिकेशन के माध्यम से निःशुल्क चिकित्सा परामर्श घर बैठे के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही बताया गया कि विशेष दिवस 21 जून अंतरराष्ट्रीय योग दिवस, 10 अप्रैल विश्व होम्योपैथी दिवस, राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस धन्वन्तरी जयंती के बारे में भी बताया गया एवं आमजन का स्वास्थ परीक्षण कर आयुर्वेदिक औषधियों का वितरण किया गया।

"> ');