वित्तीय समावेशन संतृप्ति शिविर संपन्न
भारत सरकार के वित्तीय समावेशन संतृप्ति अभियान के अंतर्गतधरार तहसील की ग्राम पंचायत सेजवानी में बुधवार को शिविर का आयोजन हुआ। इसमें बड़ी संख्या में ग्रामीणजन शामिल हुए। शिविर में नागरिकों को बैंक की योजनाओं और सेवाओं की जानकारी दी गई तथा सभी को बैंकिंग प्रणाली से जुड़ने के लिए प्रोत्साहित किया गया। जन धन खातों में आर-केवायसी अद्यतन करने की अनिवार्यता समझाई गई, ताकि खाताधारक बीमा, पेंशन और सब्सिडी जैसी योजनाओं का लाभ ले सकें।
शिविर में प्रतिभागियों को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और अटल पेंशन योजना की जानकारी दी गई। साथ ही साइबर सुरक्षा के तहत ग्रामीणों को अबोटीपी साझा न करने, संदिग्ध लिंक से बचने और फर्जी कॉल से सतर्क रहने की सलाह दी गई। शिविर में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत एक लाभार्थी को 2 लाख रुपये का चेक प्रदान किया गया। कार्यक्रम में सहयोग स्वधार फिन एक्सेस सीएफएल,एनआईसीटी कियोस्क संचालक, आरसेटी और एनआरएलएम प्रतिनिधियों ने दिया।