विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु भी मार्गदर्शन दें
कलेक्टर प्रियंक मिश्रा की अध्यक्षता में गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभागार में केन्द्रीय विद्यालय की विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में चर्चा के दौरान कलेक्टर श्री मिश्रा द्वारा केन्द्रीय विद्यालय की शैक्षणिक प्रगति पर संतोष व्यक्त किया गया एवं विद्यार्थियों को कक्षा बारहवीं के उपरान्त प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु भी मार्ग दर्शन प्रदान करने के निर्देश दिए गए । बैठक में विद्यालय प्राचार्य नीरज अस्थाना ने बताया कि विगत वर्ष केन्द्रीय विद्यालय की कक्षा दसवीं एवं बारहवीं की परीक्षाओं का परिणाम गुणवत्ता पूर्ण एवं शत प्रतिशत रहा । विद्यालय में परामर्शदाता द्वारा चिन्हित विद्यार्थियों की व्यक्तिगत काउंसलिंग एवं मार्गदर्शन द्वारा उनके बेहतर सामंजस्य एवं शैक्षिक प्रदर्शन के प्रयास किये जा रहे है। कलेक्टर श्री मिश्रा में कहा कि विद्यार्थियों के पारिवारिक माहौल की बेहतर समझ विकसित करने के लिए अध्यापकों को समय समय पर आवश्यकतानुसार उनके घर भी जाना चाहिए । कलेक्टर श्री मिश्रा ने कहा कि गया कि केन्द्रीय विद्यालय में विभिन्न कक्षाओं में विद्यार्थियों का अधिक से अधिक नामांकन कराये जाने के प्रयास होने चाहिए। बैठक में एजेंडा पर चर्चा करते हुए विद्यालय परिसर के अन्दर सड़क निर्माण का प्राक्कलन प्रस्ताव अनुमोदित करते हुए शासन द्वारा उपर्युक्त कार्य कराये जाने का आश्वासन दिया गया।