विधानसभावार कुल 1048 कोटवारों को विशेष पुलिस अधिकारी नियुक्त किए
अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी श्री अश्विनी कुमार रावत ने विधानसभा निर्वाचन-2023 हेतु जिले की सभी सातों विधानसभा के कुल 1897 मतदान केन्द्रों पर शांति पूर्ण मतदान एवं सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए जिले में कार्यरत् 1048 कोटवारों की ड्यूटी 17 नवम्बर को मतदान समाप्ति तक के लिए म.प्र. पुलिस अधिनियम 1861 की धारा-17 के अंतर्गत विधानसभा वार विशेष पुलिस अधिकारी हेतु अधिनियम अंतर्गत प्राप्त शक्तियों का पालन करने हेतु दायित्वधीन होंगे।