विधानसभावार कुल 141 भवन अधिग्रहित किए
अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी श्री अश्विनी कुमार रावत ने विधानसभा निर्वाचन-2023 हेतु सीएपीएफ तथा अन्य बल जैसे दीगर राज्य का होमगार्ड बल, विशेष सशस्त्र बल, पीटीएस बल, महिलाआ बल आदि को ठहरने के लिए सुविधायुक्त स्थानों को विधानसभावार कुल 141 धर्मशाला, शासकीय भवन, सामुदायिक भवन मेरेज गार्डन इत्यादि को 5 नवम्बर से 18 नवम्बर तक अधिग्रहित किए जाने का आदेश जारी किया है। आदेश के तहत विधानसभा क्षेत्र सरदारपुर में 13, गंधवानी में 7, कुक्षी में 26, मनावर में 5, धरमपुरी में 22, धार में 47 तथा विधानसभा क्षेत्र बदनावर में 21 धर्मशाला, शासकीय भवन, सामुदायिक भवन मेरेज गार्डन अधिग्रहित किए गए है। यह आदेश तत्काल प्रभाव से प्रभावशील होगा।