विधानसभावार व्यय अनुवीक्षण में लगे हुए समस्त उड़न दस्ता दल, स्थैतिक निगरानी दल, विडियों निगरानी दलों द्वारा वाहनों की सतत चैकिंग हो रही
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार जिले के अंतर्गत विधानसभावार व्यय अनुवीक्षण में लगे हुए समस्त उड़न दस्ता दल (FST), स्थैतिक निगरानी दल (SST). विडियों निगरानी दल (VI) सक्रिय कर दिये गये है। जिला कोषालय एंव नोडल अधिकारी व्यय अनुवीक्षण ने बताया कि जिले के सीमावर्ती स्थानों पर चेक पोस्टों का निर्माण कर दिया गया है, जहाँ SST (स्थैतिक निगरानी दल) दलों द्वारा वाहनों की सतत चैकिंग की जा रही है। समस्त संबंधित दलो को निर्देशित किया गया है कि वाहनों की जांच के समय 50 हजार रुपए से अधिक अवैध नकदी, अवैध शराब, कोई संदेहास्पद वस्तु या शस्त्र किसी भी प्रकार के नशीले पदार्थों इत्यादि का परिवहन प्रतिबंधित किया गया है। वाहन की जांच के समय किसी भी प्रकार की प्रतिबंधित सामग्री अथवा 50 हजार रुपए से अधिक अवैध नकदी पाये जाने पर उसकी वैधता की पुष्टि नहीं होने पर जब्ती की कार्यवाही कर तत्काल शासकीय कोषालय में जमा कराने हेतु संबंधितों को निर्देश जारी किये गये है। उड़न दस्तों द्वारा भी आदर्श आचरण संहिता के उल्लंघन एवं अवैध गतिविधियों की शिकायत पर तत्काल संबंधित स्थल पर जाकर कार्यवाही की जा रही है। व्यय अनुवीक्षण तंत्र द्वारा राजनैतिक दलो एवं अभ्यर्थीयों द्वारा चुनाव प्रचार एंव अन्य मदो पर किये जाने वाले समस्त खर्ची पर सघन निगरानी रखी जा रही है।