बंद करे

विधानसभा निर्वाचन के लिए नियुक्त प्रेक्षकगणों ने निर्वाचन से संबंधित तैयारियों की समीक्षा की

 भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जिले के विधानसभा क्षेत्रों के लिए नियुक्त प्रेक्षकगणों ने कलेक्ट्रेट सभागार में विधानसभा निर्वाचन को स्वतंत्र एवं निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने के सिलसिले में नियुक्त नोडल अधिकारियों के दायित्वों की जानकारी लेते हुए किए गए कार्यों की कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सभी टीमें पूरी सजगता के साथ कार्य करें।साथ ही विधानसभा निर्वाचन के दौरान निर्वाचन को प्रभावित करनें वाले व्यक्ति या साधनों की सघन जांच की जाए। बैठक में सामान्य प्रेक्षक श्री शशि भूषणलाल सुशील, श्री रामशीस हज्र, डॉक्टर गणेश्वर जेना, डॉक्टर एम. आर. रवि, व्यय प्रेक्षक श्री रघुवंश कुमार, श्री गौतम सिंह चौधरी, श्री पी आर उन्नीकृष्णन, पुलिस प्रेक्षक श्री हेमंत कुटियाल, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रियंक मिश्रा, पुलिस अधीक्षक श्री मनोज सिंह साथ निर्वाचन कार्य के नोडल अधिकारी उपस्थित रहे।
                    कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी  ने विधानसभा निर्वाचन की अब तक की तैयारियों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सभी टीमों को प्रशिक्षण दिया गया है तथा सभी टीमे अपने दायित्वों का निर्वहन कर रही है। समीक्षा के दौरान प्रेक्षकगणों द्वारा जिले में की जा रही व्यवस्थाओं और तैयारियों पर संतोष व्यक्त किया। साथ ही निर्वाचन के दौरान अभ्यर्थियों द्वारा खर्च की जाने वाली राशि की निगरानी व्यवस्था की भी समीक्षा की। उन्हें बताया गया कि खर्च की निगरानी के लिए सहायक व्यय प्रेक्षक नियुक्त किए गए हैं। फ्लाइंग स्क्वाड, स्टेटिक सर्विलांस टीम, वीडियो सर्विलांस टीम, वीडियो व्यूइंग टीम, लेखा दल, कंट्रोल रूम, जिला स्तरीय एमसीएमसी प्रकोष्ठ आदि का गठन किया गया है।
                   इसके पश्चात समस्त प्रेक्षकगण, कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक के साथ जिला पंचायत में बनाए गए मीडिया मॉनिटरिंग सेल, ज़िले के सीमावर्ती क्षेत्र पर बने चेक पोस्ट जहां स्टेटिक निगरानी दल तैनात हैं उनकी वेबकास्टिंग के ज़रिए की जा रही निगरानी और एनजीआरएस पोर्टल, सी-विजिल, कॉल सेंटर हेल्पलाइन नंबर 1950 के लिए बनाए गए कंट्रोल रूम का अवलोकन करने पहुंचे।

 

"> ');