बंद करे

विधानसभा निर्वाचन-2023 — मतदान संबंधी विभिन्न जानकारियां संकलित करने के लिये बनाया गया कम्यूनिकेशन प्लान — मतदान दलों की रवानगी से लेकर, उनके सकुशल पहुंचने और मतदान की जानकारी लेने के लिये नियुक्त किये गये 203 कर्मचारी

जिले में 17 नवम्बर को होने वाले मतदान के लिये कलेक्टर एवं ज़िला निर्वाचन अधिकारी प्रियंक मिश्रा के निर्देशन में व्यापक तैयारियां जारी हैं। जिले में मतदान दलों की रवानगी से लेकर उनके सकुशल मतदान केन्द्रों पर पहुंचने, मतदान की हर दो घंटे में जानकारी एकत्रित करने, मतदान दलों की मतदान केन्द्रों से वापसी आदि जानकारी लगातार लेने के लिये कम्यूनिकेशन प्लान बनाया गया है। इसके लिये 203 अधिकारी/कर्मचारी तैनात किये गये हैं। नोडल अधिकारी अपर्णा पांडे द्वारा बताया गया कि कम्यूनिकेशन दल द्वारा मतदान दिवस के एक दिवस पूर्व मतदान दलों के रवाना होने एवं बूथ पर सकुशल पहुंचने की रिपोर्ट ली जायेगी। मतदान दिवस पर अलग-अलग निर्धारित समय अंतराल पर मतदान के प्रतिशत की महत्वपूर्ण जानकारी भी प्राप्त की जायेगी। इस कार्य हेतु कम्यूनिकेशन दल द्वारा 2 मोबाईल ऐप्लीकेशन मत प्रतिशत एप, मार्गदर्शन एप की सहायता भी ली जायेगी। जिसके संचालन का प्रशिक्षण भी दिया गया है।

 

"> ');