बंद करे

विधानसभा निर्वाचन-2023* * विधानसभा निर्वाचन के तहत विभिन्न गतिविधियों की समीक्षा की कलेक्टर ने*

विधानसभा निर्वाचन हेतु बेहतर समन्वय के लिए रिटर्निंग ऑफ़िसर्स,नोडल अधिकारियों और सेक्टर पुलिस अधिकारियों की संयुक्त बैठक कलेक्टर प्रियंक मिश्रा की अध्यक्षता में कलेक्टर कार्यालय के सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में विधानसभा निर्वाचन के तहत विभिन्न गतिविधियों की समीक्षा की गई। बैठक में एसपी मनोज कुमार सिंह, जिपं सीईओ श्रृंगार श्रीवास्तव, एडीएम अश्विनी कुमार रावत मौजूद थे।अधिकारियों को उनके दायित्वों और कर्तव्यों के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही उन्हें अवगत कराया गया कि वे सुव्यवस्थित तथा शांतिपूर्ण मतदान के लिये सभी संभव प्रयास करें। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी नियम और निर्देशों का पालन कराया जाये। साथ ही आदर्श आचरण संहिता के प्रावधानों का भी अनिवार्य रूप से पालन करायें। मतदान दिवस में उनके द्वारा किये जाने वाले कार्यों से भी अवगत कराया गया। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि सभी कार्यपालिक दंडाधिकारी पुलिस अधिकारियों के साथ संयुक्त भ्रमण करें।स्वतंत्र एवं निष्पक्ष निर्वाचन के लिये एक्ज़ीक्यूटिव मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। वे अपने-अपने क्षेत्र में संयुक्त भ्रमण कर बल्नरेबिलिटी मैपिंग का कार्य पूरी गंभीरता के साथ करें ताकि निर्वाचन के दौरान किसी प्रकार की अप्रिय स्थिति उत्पन्न न हो ।उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा विस्तृत दिशा-निर्देश मजिस्ट्रेट एवं अधिकारियों के लिये जारी किए हैं। सभी अधिकारी इसका अच्छे से अध्ययन भी कर लें। इसके साथ ही संयुक्त भ्रमण कर मतदान केन्द्रों की व्यवस्था क्रिटिकल मतदान केन्द्र का निर्धारण एवं बल्नरेबिलिटी मैपिंग का कार्य सावधानीपूर्वक करें।

"> ');