विधानसभा निर्वाचन 2023 हेतु सामान्य प्रेक्षक, व्यय प्रेक्षक तथा पुलिस प्रेक्षक के संपर्क नंबर
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए विधानसभा क्षेत्रवार सामान्य प्रेक्षक, व्यय प्रेक्षक तथा पुलिस प्रेक्षक नियुक्त किए गए हैं। जिसमें विधानसभा क्षेत्र सरदारपुर एवं बदनावर के लिए सामान्य प्रेक्षक श्री रामशीस हज्र आईएएस- 2010 ( मोबाइल नंबर 9406870325) पावरग्रिड रेस्ट हाउस सरदारपुर ठहरेंगे। इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र गंधवानी के लिए सामान्य प्रेक्षक डॉक्टर गणेश्वर जेना आईएएस- 2012 ( मोबाइल नंबर 9406927048) सर्किट हाउस मनावर एवं पावरग्रिड रेस्ट हाउस सरदारपुर, विधानसभा क्षेत्र कुक्षी एवं मनावर के लिए सामान्य प्रेक्षक श्री के विजय कार्तिकेयन आईएएस- 2011 ( मोबाइल नंबर 9406940175) सर्किट हाउस मनावर, विधानसभा क्षेत्र धार के लिए श्री शशिभूषण लालसुशील सामान्य प्रेक्षक आईएएस- 2001 ( मोबाइल नंबर 9406941059) सर्किट हाउस धार, विधानसभा क्षेत्र धरमपुरी के लिए सामान्य प्रेक्षक डॉक्टर श्री एम. आर. रवि आईएएस- 2012 ( मोबाइल नंबर 9406943440) पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस (खुशरानी) मांडव, विधानसभा क्षेत्र कुक्षी एवं मनावर के लिए व्यय प्रेक्षक श्री गौतम सिंह चौधरी आई आर एस 2012 ( मोबाइल नंबर 9406943213) सर्किट हाउस धार एवं कुक्षी, विधानसभा क्षेत्र सरदारपुर एवं गंधवानी के लिए व्यय प्रेक्षक श्री पी आर उन्नीकृष्णन आईआरएस 2014 ( मोबाइल नंबर 9406943408) पावरग्रिड रेस्ट हाउस सरदारपुर, विधानसभा क्षेत्र धार, बदनावर एवं धरमपुरी के लिए व्यय प्रेक्षक श्री रघुवंश कुमार आई आरएस 2010 ( मोबाइल नंबर 9406943155) सर्किट हाउस धार तथा धार जिले की सभी विधानसभाओं के लिए पुलिस प्रेक्षक श्री हेमंत कुटियाल आईपीएस 2011 ( मोबाइल नंबर 9406944514) सर्किट हाउस धार ठहरेंगे।