विमुक्ति उत्सव’’ पर विशेष आयोजन
जिले के लबारिया में 31 अगस्त 2025 को ‘‘विमुक्ति उत्सव’’ का आयोजन किया जाएगा। यह दिवस उस ऐतिहासिक क्षण की स्मृति में मनाया जाता है, जब औपनिवेशिक शासनकाल में लागू ‘‘आपराधिक जनजाति अधिनियम 1871’’ को 31 अगस्त 1952 को समाप्त किया गया था। इस कानून के कारण विमुक्त, घुमंतु एवं अर्ध-घुमंतु समुदाय लंबे समय तक सामाजिक अन्याय और प्रतिबंधों का सामना करते रहे। इस अवसर पर गरिमामयी कार्यक्रम का आयोजन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लाबरिया, विकासखंड सरदारपुर, जिला धार में किया जाएगा। कार्यक्रम 31 अगस्त 2025 को प्रातः 11 बजे से आरंभ होगा। सहायक संचालक, विमुक्त, घुमंतु एवं अर्ध-घुमंतु कल्याण विभाग, जिला धार ने सभी सम्माननीय व्यक्तियों और आमजन से इस कार्यक्रम में उपस्थित होकर आतिथ्य स्वीकार करने की अपील की है। आयोजकों ने कहा कि इस उत्सव के माध्यम से समाज को स्वतंत्रता पश्चात् इन समुदायों को मिली वास्तविक आजादी का महत्व समझाया जाएगा।