विमुक्त दिवस धूमधाम से मनाया गया, धार जिले के ग्राम लाबरिया में हुआ आयोजन
धार जिले के ग्राम लाबरिया में विमुक्त घुमंतू और अर्ध घुमंतु जनजाति समुदाय द्वारा विमुक्त दिवस का आयोजन बड़े उत्साह और धूमधाम से किया गया। इस अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम में समाज के बलिदानों को याद किया गया और समाज के योगदान को रेखांकित किया गया।
कार्यक्रम में बंजारा समाज के अग्रणी श्री श्याम नायक, जिला संयोजक श्री मिट्ठूलाल चावड़ा, कालबेलिया समाज के सामाजिक कार्यकर्ता श्री शौकिन नाथ, संस्था कार्ड-सीड के जिला समन्वयक एवं उनकी टीम उपस्थित रही। विभाग की ओर से सहायक आयुक्त नरोत्तम बोरखेड़े भी मौजूद रहे और उन्होंने समाज को विभागीय योजनाओं एवं लाभों की जानकारी दी। इस मौके पर समाज के वरिष्ठ नागरिकों कैलाश बगड़ावत, सोहन सिंह बगड़ावत, किशन झींझर, जगदीश कछावा, गिरधारी गौड़, किशन नायक तथा सीड परियोजना से जुड़े समाजसेवी गणेश नायक को श्रीफल व शाल से सम्मानित किया गया। जिला संयोजक श्री मिट्ठूलाल चावड़ा ने समाज के उत्थान में शिक्षा की भूमिका को विस्तार से समझाया और सभी लोगों को शपथ दिलवाई कि परिवार का कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित नहीं रहेगा। इसी अवसर पर उनकी पुस्तक “अपने घुमंतु” का विमोचन भी किया गया।
संस्था कार्ड-सीड परियोजना के जिला समन्वयक श्री मनोज मिश्रा ने शिक्षा, स्वास्थ्य, आजीविका और आवास के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की कार्यक्रम का संचालन विमुक्त जनजाति के निरीक्षक अधिकारी राजेंद्र पटेल ने किया और आभार प्रदर्शन श्री केशर सिंह नायक ने किया।