विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के अन्तर्गत विभिन्न प्रकार की स्वीप गतिविधियों का आयोजन होगा
आयोग के निर्देशानुसार विशेष गहन संक्षिप्त पुनरीक्षण (Special Intensive Revision- SIR) के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए स्वीप प्लान तैयार कर उपलब्ध कराया गया है। जिले में निर्धारित स्वीप कार्ययोजना के अन्तर्गत सभी सहभागी पक्षों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने तथा कार्ययोजना अनुनार कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये है।
इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंक मिश्रा ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये है कि वे आयोग के निर्देशानुसार कार्यवाही संपादित करे। जैसे विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान का प्रचार-प्रसार करना, डिजिटल प्रचार योजना, यूजर जनरेटेड (UGC) अभियान, समुदाय आधारित गतिविधियों (On-ground Activities), स्वीप आईकॉन तथा पीडब्ल्यूडी आईकॉन का प्रयोग, सहयोगी विभाग/संस्थाओं के साथ समन्वय व संभावित उपयोग तथा अन्य बिन्दुओं पर कार्यवाही किया जाना है। साथ ही आयोग के निर्देशानुसार विशेष गहन संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान का व्यापक प्रचार-प्रसार कराते हुए उक्त कार्ययोजना अनुसार जिला आईकॉन, कैम्पस एम्बेसेडर, ईएलमी क्लब तथा अन्य निर्वाचन के अन्तर्गत कार्य करने वाली संस्थाओ को सक्रिय करते हुए स्वीप गतिविधियों का संचालन करावें।