विश्व उपभोक्ता दिवस कार्यक्रम का आयोजन हुआ
“विश्व उपभोक्ता दिवस” का अयोजन जिला पंचायत धार के सभाकक्ष में शुक्रवार को आयोजित किया गया। कार्यक्रम जिला उपभोक्ता आयोग के सदस्य श्रीमति हर्षा रुणवाल के मुख्य आतिथ्य तथा श्री दीपेन्द्र शर्मा सदस्य जिला उपभोक्ता आयोग की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। उपभोक्ता आयोग को जागरूक करने हेतु विभागीय अधिकारियों द्वारा अपने विभाग से संबंधित जानकारियां प्रस्तुत की गई। खाद्य एवं औषधि प्रशासन से अभिहित अधिकारी श्री सचिन लोंगरिया द्वारा स्मार्ट कंस्यूमर एप के बारे में जानकारी प्रदान की गई एवं नवेरिया गैस प्रायवेट लिमिटेड द्वारा PNG की उपयोगिता के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री दीपेन्द्र शर्मा द्वारा अपने उद्बोधन में उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 2019 के विभिन्न प्रावधानों तथा उपभोक्ता आयोग द्वारा उपभोक्ताओ को दिए गए न्याय के संबंध में विस्तृत रूप से बताया गया। मुख्य अतिथि श्रीमती हर्षा रुणवाल द्वारा उपभोक्ताओं का ठगी से बचने के लिए स्वयं का जागरूक होना अति आवश्यक है बताया गया। धार जिले के विभिन्न उपभोक्ता संगठन के पदाधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित रहे। इनमें अखिल भारतीय उपभोक्ता के संभागीय अध्यक्ष डॉ. अशोक शास्त्री, जिला अध्यक्ष श्री धर्मेन्द्र जोशी, म.प्र.राज्य उपसचिव अखिल भारतीय उपभोक्ता उत्थान संगठन श्री सतीश वर्मा, जागरूक उपभोक्ता समिति जिला अध्यक्ष श्री सुरेश तिवारी, जिला उपाध्यक्ष श्री सुनिल वर्मा, श्रीमती लेखा शर्मा महिला जागरूक उपभोक्ता संगठन, डॉ. राकेश शर्मा सदस्य अखिल भारतीय उपभोक्ता उत्थान संगठन उपस्थित रहे तथा इनके द्वारा अपने उद्बोधन में उपभोक्ता अधिकारों की उपयोगिता को रेखांकित किया। कार्यक्रम के अंत में जिला आपूर्ति अधिकारी श्री एस.एन. मिश्रा के द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम का संचालन कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी सुश्री शालिनी सिंह राठौड़ के द्वारा किया गया।