बंद करे

विश्व क्षय दिवस के अवसर पर जनजागरूकता रैली का आयोजन 24 मार्च को

विश्व क्षय दिवस के अवसर पर जनजागरूकता रैली का आयोजन 24 मार्च को किया जाएगा। रैली जिला क्षय केन्द्र, जिला चिकित्सालय धार से कुम्हार गड्डा, बस स्टेण्ड, मोहन टॉकिज होते हुए लालबाग में समाप्त होगी। रैली में धार जिले के ए.एन.एम. नर्सिंग ट्रेनिंग सेन्टर, धार नर्सिंग कॉलेज, नित्यानंद नर्सिंग कॉलेज, ऑदर्श नर्सिंग कॉलेज के छात्र-छात्राओं एवं समस्त आशा कार्यकर्ता (शहरी) सम्मिलित होगी। यह जानकारी डॉ. संजय जोशी जिला क्षय अधिकारी द्वारा दी गई।

 

"> ');