विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पीजी कॉलेज में आयोजित हुआ कार्यक्रम
पीजी कॉलेज धार में वनस्पति शास्त्र विभाग एवं महाविद्यालय की आई.क्यू.ए.सी. सेल द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया। जिसमें संस्था प्रमुख डॉ एसएस बघेल ने संबोधित करते हुए कहा कि पर्यावरण को बचाना एवं संतुलित रखना हर मानव का कर्तव्य होना चाहिए। हर वर्ष यह याद ना दिलाना पड़े कि पर्यावरण है तो हम हैं हमारे आसपास के वातावरण को शुद्ध रखने के लिए बिना कहे पेड़ पौधे लगाना अनिवार्य है। इसके लिए किसी को प्रेरित करने की आवश्यकता नहीं स्वयं प्रेरणा से पौधे लगाना चाहिए। इसी अवसर पर सभी को हरित शपथ भी दिलवाई गई। प्रा सुनील पाठक ने विश्व पर्यावरण दिवस पर यू एन ई पी द्वारा घोषित थीम -मृदा बहाली मरुस्थलीकरण और सुखे से निपटने की क्षमता विषय पर विषय पर पीटीटी के माध्यम से छात्र-छात्राओं को वर्तमान परिपेक्ष में पर्यावरण कितना दूषित हो गया है और मरुस्थलीकरण से निपटने के लिए हमें क्या-क्या प्रयास करना चाहिए सुखे से निपटने के लिए हमें क्या-क्या प्रयास करना चाहिए के बारे में बताया। साथ ही डॉक्टर सुनील पाठक ने अपने घर पर आरोपित छोटे फूलों के पौधों को छोटे-छोटे पॉट में तैयार कर छात्र-छात्र एवं अतिथियों को प्रदान किए।
कार्यक्रम का संचालन करते करते हुए डॉक्टर एन एस सोलंकी ने बताया कि यदि जिंदा रहना है तो आपको पर्यावरण संरक्षण और साथ ही साथ उसका संतुलन पर ध्यान देने की आवश्यकता है। सब प्रकार की लालच को छोड़कर शुद्ध अंतःकरण से स्वच्छ मन को लेकर पर्यावरण संरक्षण की दिशा में काम करना अनिवार्य है अन्यथा वह दिन दूर नहीं जब मनुष्य भी इस धरती से लुप्तप्राय हो जाएगा।
डॉ प्रभा सोनी ने क्विज प्रतियोगिता के लिए क्यूआर कोड को लांच किया और विभाग के छात्र दर्शन गिरवाल, सुमित भवेल एवम छात्रा कु ज्योति चौहान, कु भारती ने अपने विचार व्यक्त करे एवम सभी को आने वाले समय में पोधा रोपण हेतु प्रेरित किया सहभागिता के लिए प्रेरित किया, साथ ही साथ यह भी कहा कि पर्यावरण को व्यवस्थित और बैलेंस बनाए रखना बहुत जरूरी है नही तो हमारा जीवन भी खतरे में पड़ जायेगा
वनस्पति शास्त्र विभाग की छात्र-छात्राओं द्वारा नारियल पानी उपयोग करने के पश्चात बचे हुए भाग को छोटी-छोटी चिड़िया के घोंसले के लिए बगीचे में रखा गया। साथ ही साथ छोटे-छोटे जीवों एवं चीटियों को भोजन के रूप में शक्कर आटा थुली और खोपरा पिसा हुआ मिलकर छात्र-छात्राओं ने खिलाया। छोटे-छोटे जीवो की रक्षा करना पर्यावरण को संरक्षण की दिशा में आज पर्यावरण दिवस पर यह विशेष कार्य किया गया
कार्यक्रम में 50विद्यार्थियो एवम
वरिष्ठ प्राध्यापक डॉक्टर प्रभा सोनी डॉ. आर सी घावरी , प्रा प्रतीक्षा पाठक, डॉक्टर मीनाक्षी रावल डॉ आरती डॉक्टर आरती बोरासी , डॉ लक्ष्मी बघेल डॉ रायकू जमरा डॉ कमल अलावा डॉ के एस चौहान डॉ सुदीप बिड़ला, डॉ लाल सिंह निंगवाल माधुरी राठौर, श्रद्धा श्रीवास कविता चौहान, पेपा कमलवा। आदि उपस्थित थे।आभार डॉ कमल अलावा द्वारा किया गया