वृद्धजनों के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयेजन 20 मई को
समस्त वृद्धजनों 60 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं जांच उपचार व परामर्श हेतु 20 मई को जिला भोज अस्पताल में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिला अस्पताल धार के सिविल सर्जन डॉ. साजी जोसेफ ने जानकारी दी गई कि शिविर में असंचारी रोगों हेतु स्क्रीनिंग एवं उपचार तथा विषय विशेषज्ञ द्वारा जैसे हड्डी रोग, नेत्र रोग, दंत रोग, मानसिक रोग, नाक, कान, गला एवं फिजियोथैरेपिस्ट द्वारा समस्या का परीक्षण कर एवं उपचार दिया जाएगा। साथ ही शिविर में आए हुए वृद्धजनों का आयुष्मान कार्ड, हेल्थ आईडी कार्ड बनाकर वितरण की जाएगी।