वृहद स्वास्थ्य शिविर संपन्न
आयुक्त दीपक सिंह की पहल और कलेक्टर प्रियंक मिश्रा के मार्गदर्शन में आज बाग विकासखंड के ग्राम टांडा में संभाग स्तरीय बृहद स्वास्थ्य शिविर का सफल आयोजन संपन्न हुआ। यह शिविर बाग-राजगढ़ रोड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टांडा एवं शासकीय उत्कृष्ट बालक विद्यालय टांडा में आयोजित किया गया। इस स्वास्थ्य शिविर में मेडिकल कॉलेज इंदौर, इंडेक्स मेडिकल कॉलेज, अरविंदो मेडिकल कॉलेज इंदौर, सीएचएल अस्पताल इंदौर, गुजरात के धीरज हॉस्पिटल एवं बड़वानी के निजी चिकित्सा विशेषज्ञों के साथ-साथ धार जिले की स्वास्थ्य टीम ने संयुक्त रूप से अपनी सेवाएँ प्रदान कीं।