व्यय लेखा में नियुक्त अधिकारियों/ कर्मचारियों के प्रशिक्षण 7 मार्च को
उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अश्विनी कुमार रावत ने बताया कि लोकसभा निर्वाचन-2024 अंतर्गत व्यय लेखा में नियुक्त सहायक व्यय प्रेक्षक (AEO), लेखाकरण दल (AT), उड़न दस्ते (FS), वीडियो निगरानी दल (VST) एवं वीडियो अवलोकन दल (VVT) में संलग्न अधिकारी/कर्मचारियों का प्रशिक्षण 7 मार्च को प्रातः 11:30 बजे से महाराजा भोज शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के ऑडिटोरियम हॉल में आयोजित किया गया है। उन्होंने सहायक रिटर्निंग ऑफिसरो एवं कार्यालय प्रमुख से कहा है कि वे अपने क्षेत्र के AEO/ AT/FS/VST/VVT में नियुक्त अधिकारियों /कर्मचारियों को उपरोक्तानुसार प्रशिक्षण में उपस्थित रहने हेतु निर्देशित करना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि स्थैतिक निगरानी दल (SST) का प्रशिक्षण पृथक से आयोजित किया जावेगा।