शस्त्र पूजन कार्यक्रम संपन्न
विजयादशमी के पावन पर्व पर नगरीय विकास एवं आवास, संसदीय कार्य विभाग एवं जिले के प्रभारी मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के मुख्य आतिथ्य में पुलिस लाइन धार में आयोजित परंपरागत तरीके से शस्त्र पूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ। अतिथियों द्वारा यहां मंत्रोपचार व विधिविधान से शस्त्र पूजन और हवन पूजन किया।
इस अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री महिला एवं बाल विकास विभाग सावित्री ठाकुर, धार विधायक नीना वर्मा, धरमपुरी विधायक कालुसिंह ठाकुर, मनोज सोमानी, कलेक्टर प्रियंक मिश्रा, पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण और अधिकारी मौजूद रहे।
उल्लेखनीय है की मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा इस वर्ष दशहरा पर्व पर भारत की प्राचीन शस्त्र-पूजन परम्परा में सरकार के मंत्रीगण सहित सांसद, विधायक और जन-प्रतिनिधि भी अपने क्षेत्र में होने वाले शस्त्र पूजन कार्यक्रम में आयोजित होने के निर्देश दिए गए थे।