बंद करे

शांति एवं सदभाव के साथ आगामी त्यौहार मनाने की जिला शांति समिति ने की अपील आगामी दशहरा एवं दीपावली त्यौहारों के दौरान भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आदर्श आचरण संहिता का पालन सुनिश्चित किया जाए – कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मिश्रा

आगामी दशहरा एवं दीपावली का त्योहार पूर्व परंपरा के अनुसार शांति एवं सदभाव के वातावरण में उल्लासपूर्वक मनानें की अपील जिला शांति समिति द्वारा की गई है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रियंक मिश्रा ने शांति समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि वर्तमान में विधानसभा निर्वाचन 2023 की आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील है, जिसके संबंध में लगातार निर्देश प्रदाय किए जा रहे है। इन निर्देशों का भी उल्लंघन नही हो, यह जवाबदारी प्रशासन के साथ साथ समाज की भी है। त्योंहारों के दौरान धार्मिक मंचों का उपयोग राजनीति के लिए नही किया जाए। धार्मिक एवं समाजिक समरसता पूर्व की भांति बनाए रखी जाए, अन्यथा संबंधितों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार सिंह, अपर कलेक्टर श्री अश्विनी कुमार रावत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ इंद्रजीत बाकलवार सहित शांति समिति के सदस्य उपस्थित रहे।

"> ');