बंद करे

शासकीय विधि महाविद्यालय धार में संविधान दिवस मनाया गया

विधि महाविद्यालय में एक दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला न्यायाधीश सचिव श्री उमेश सोनी जीउनके साथ सुश्री संजना मालवीय (न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी) । शासकीय विधि महाविद्यालय के प्रचार्य प्रोफेसर तरूण मलिक ने अतिथियों का स्वागत किया इस कार्यक्रम का संचालन अर्पित शिकारी ने किया अतिथियों का उद्बोधन में जिला न्यायधीश उमेश सोनी जी ने हमारे विद्यार्थियों को  मूल अधिकार एवं राज्य के नीति निर्देशक तत्व के महत्त्व के बारे में और विधिक सहायता और के बारे में  जानकारी प्रदान कीA  सुश्री संजना मालवीय (न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी)  ने विधि सहायता के महत्व एवं किस तरह से व्यक्तियों को अपने अधिकार के लिए विधि सहायता के जागरूक कर सकते हैं महाविद्यालय के प्रचार्य तरूण मलिक ने संविधान के गठन एवं उद्देश्य के महत्व को समझाया।

अंत में प्रो. हिमांशी सोनी ने संविधान दिवस पर विद्यार्थियों से भारत के संविधान  के उद्देशिका पर शपथ दिलवाया एवं सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

"> ');