• सोशल मीडिया लिंक
  • साइट मैप
  • Accessibility Links
  • हिन्दी
बंद करे

शासकीय सेवकों की समग्र आईडी आधार से लिंक अनिवार्य, अन्यथा जुलाई वेतन रोका जाएगा

कलेक्टर श्री प्रियंक मिश्रा ने जिले के समस्त आहरण संवितरण अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जिन शासकीय सेवकों की समग्र आईडी का आधार से लिंक एवं सत्यापन शेष है, उसे शीघ्रता से पूर्ण कराया जाए। आयुक्त, कोष एवं लेखा द्वारा भी स्पष्ट निर्देश जारी किए गए हैं कि IFMIS प्रणाली में समग्र आईडी की आधार से मैपिंग का कार्य तत्काल पूरा होना चाहिए।
        निर्देशों के अनुसार, यदि किसी शासकीय सेवक की समग्र आईडी का e-KYC पूर्ण नहीं हुआ है तो ऐसे कर्मचारियों का जुलाई 2025 का वेतन आहरण नहीं किया जाएगा। केवल e-KYC पूर्ण किए गए कर्मचारियों का वेतन जारी होगा।
       शासकीय सेवकों को स्वयं की जिम्मेदारी पर IFMIS के अंतर्गत Employee Self Service Profile में समग्र आईडी की प्रविष्टि एवं सत्यापन करना होगा। इसके पूर्व समग्र पोर्टल पर समग्र आईडी का पंजीयन, अद्यतन तथा आधार से लिंक कराना आवश्यक है। साथ ही जिस बैंक खाते में वेतन प्राप्त हो रहा है, उसे भी आधार से लिंक कराना अनिवार्य किया गया है।

"> ');