शिक्षा एक ऐसा धन है, जिसे कोई चुरा नहीं सकता- केंद्रीय राज्यमंत्री श्रीमती ठाकुर
शिक्षा एक ऐसा धन है, जिसे कोई चुरा नहीं सकता। जीवन में माता पिता और शिक्षक का सम्मान करें। यह आपके प्रेरणा स्त्रोत है। स्कूल चले हम अभियान आज पूरे प्रदेश में आयोजित हो रहा है। आज हम सभी को संकल्प लेना है कि बच्चों को प्रेरित कर स्कूल तक पहुॅचाए। जो बच्चें स्कूल तक नहीं पहुॅच पा रहे या उनके माता पिता के पलायन के कारण उन्हें शिक्षा नहीं मिल पा रही है उन्हें स्कूल पहुचाए। यह बात केंद्रीय राज्यमंत्री महिला एवं बाल विकास श्रीमती सावित्री ठाकुर ने स्कूल चले हम अभियान के अंतर्गत शासकीय हाई स्कूल ब्रह्माकुंडी में प्रवेशोत्सव कार्यक्रम में कही । उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी का बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओं अभियान लगातार चल रहा है। बच्चें अपनी रूचि के अनुसार कार्य चयन कर अपने लक्ष्य को प्राप्त करें। उन्होंने बच्चों से कहा कि अच्छे से षिक्षा ग्रहण करें और भविष्य उज्जवल रहे । जिला पंचायत अध्यक्ष सरदार सिंह मेडा ने कहा कि बच्चों स्कूल में अच्छे से पढ़ाई करें। स्कूल में नियमित आकर षिक्षा ले और संस्था का नाम रोशन करें। कार्यक्रम में विधायक धरमपुरी कालू सिंह ठाकुर ने भी अपना संबोधन दिया। कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा बच्चों को प्रतिकात्मक रूप से पाठ्य पुस्तक का वितरण किया और कक्षा में अव्वल रहने वाले बालक, बालिकाओं को शिल्ड देकर सम्मानित किया। इसके बाद उन्होंने परिसर में वृक्षारोपण किया। उन्होंने ‘शिक्षा जागरूकता रथ’ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ज्ञात हो कि शिक्षा जागरूकता रथ जिले के विभिन्न गांवों में 8 दिनों तक चलने वाला है । शिक्षा रथ के माध्यम से गांव में एजुकेट गर्ल्स संस्था के टीम बालिका स्वयंसेवक, क्षेत्र समन्वयक और कार्मिक नुक्कड़-नाटक, जागरूकता रैली और मोहल्ला बैठकों के जरिए समुदायों को बालिका शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करेंगे। शिक्षा रथ में बालिका शिक्षा के महत्व को बताने वाली विभिन्न सामग्री है जो गांव में समुदायों के साथ साझा कर के उन्हें शिक्षा का महत्व समझाया जाएगा इस अवसर अपर कलेक्टर अश्विनी रावत ,ए.सी. ट्राइबल ब्रजकांत शुक्ला, जिला शिक्षा अधिकारी लक्ष्मण देवड़ा , विश्वास पांडे, व अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।