बंद करे

शिविर में विभिन्न स्वरोजगार विभागों के लाभाविंत हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र एवं चेक वितरण किये

महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र धार ने बताया कि उद्योग आयुक्त सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग भोपाल के निर्देशानुसार जिले में स्वरोेजगार योेेेेेजनाओं को संचालित करने वालेेे विभिन्न विभागों के माध्यम से स्वरोजगार शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में गुरूवार को जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र धार के प्रागंण में स्वरोेेेेेेजगार शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, आदिवासी वित्त विकास निगम, अत्यांवसायी वित्त विकास निगम, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, आई.टी.आई., पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, अग्रणी जिला प्रबंधक के साथ-साथ बैंक, आरसेटी तथा सेैडमेप के स्टाल के माध्यम से विभिन्न योेेेेजनाओं के संबंध में उपस्थित महिलाओं एवं युवाओं को जानकारी दी गई। शिविर में विभिन्न विषय विशेषज्ञों एवं सेडमेप जिला समन्वयक धार व्दारा मार्गदर्शन प्रदान किया गया। शिविर में विभिन्न स्वरोेेेेेेजगार विभागों के लाभाविंत हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र एवं चेक वितरण भी किये गये। शिविर का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को रोेेेेेेेेेेजगार एवं स्वरोेेेेेजगार से जोड़ने पर केन्द्रित है।

"> ');