शिविर में 49 ग्रामीणजनों की निःशुल्क जॉंच कर औषधि का वितरण किया
कलेक्टर श्री प्रियंक मिश्रा के निर्देशन में जिले में विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में जिला आयुष अधिकारी डॉ. रमेशचंद्र मुवेल के मार्गदर्शन में गुरूवार को आयुष विभाग की और से विकसित भारत संकल्प यात्रा में शासकीय आयुर्वेदिक औषधालय गरड़ावद में चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे 49 उपस्थित ग्रामीणजनों की निशुल्क जॉच एवं औषधि वितरित कर विभागीय योजनाओं, आयुष रोग नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत संचारी असंचारी रोगों की रोकथाम, देवाराण्य एवं आयुष क्योर एप बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।