श्रीकृष्ण पर्व के पहले दिन कलाकारों ने श्रीकृष्ण जन्म प्रसंग से गोपी उलाहना तक के प्रसंग मंच पर प्रस्तुत किये जाएँगे समारोह में गायन, श्रीकृष्ण लीला और प्रसंगों का मंचन करेंगे कलाकार श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पवित्र अवसर पर अमझेरा में होगा ”श्रीकृष्ण पर्व
मध्यप्रदेश शासन, संस्कृति विभाग द्वारा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पवित्र अवसर श्रीकृष्ण पर्व का आयोजन किया जा रहा है। इस क्रम अमझेरा (धार) में 25 एवं 26 अगस्त, 2024 को श्रीकृष्ण पर्व का आयोजन थाना परिसर के पीछे किया जावेगा। यहां पहले दिन 25 अगस्त को दोपहर-1 बजे से श्री आनंदीलाल भावेल एवं साथी, धार द्वारा लोकगायन की प्रस्तुति दी जायेगी। इसके पश्चात सुश्री लक्ष्मी दुबे एवं साथी, जबलपुर द्वारा भक्ति संगीत की प्रस्तुति होगी। वहीं, 26 अगस्त को सायं 7 बजे से श्री आनंदीलाल भावेल, धार द्वारा लोकगायन एवं सुश्री जया सक्सेना एवं साथी, वृन्दावन द्वारा रासलीला की प्रस्तुति दी जावेगी।