• सोशल मीडिया लिंक
  • साइट मैप
  • Accessibility Links
  • हिन्दी
बंद करे

संकल्प हब फॉर इम्पावरमेंट ऑफ़ वुमन 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान चलाया

कलेक्टर श्री प्रियंक मिश्रा के निर्देशानुसार एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री सुभाष जैन के मार्गदर्शन में महिला एवं बाल विकास विभाग धार द्वारा संचालित किए जा रहे संकल्प हब फॉर इम्पावरमेंट ऑफ़ वुमन 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान अंतर्गत जिला, ब्लाक, पंचायत स्तर पर जागरूकता शिविरों, नामांकन, सामुदायिक कार्यक्रमों,  कार्यशालाओं एवं अभियान के माध्यम से महिला केन्द्रीत विषयों पर अभियान चलाया जा रहा है। इस अंतर्गत विभिन्न योजनाओं जैसे महिला केन्द्रीत योजनाओं और नितियों पर विशेष क्षमता निर्माण बेटी बचाओं बेटी पढाओं, जेण्डर संवेदीकरण यौन एवं प्रजनन स्वास्थ्य कार्यस्थल पर महिलाओं की सुरक्षा कानूनी जागरूकता आदि विषयों पर जागरूकता अभियान चलाया गया। इसी अंतर्गत जिला भोज चिकित्सालय में नर्सिंग स्टॉफ को कार्य स्थल पर लैंगिक उत्पीड़न अधिनियम 2013 विषय पर नर्सिंग स्टाफ़ के साथ कार्य स्थल पर यदि कोई भी ऐसा कृत्य किसी के द्वारा किया जाता है।   जिस वजह से महिला को असहज महसूस होता है। हर बात लैंगिक उत्पीड़न कहलाएगी, जैसे कार्य स्थल पर किसी के द्वारा घूरना शरीर और रंग को लेकर किसी तरह का कोई कमेंट करना, किसी भी बहाने से महिला को छूने का प्रयास करना, ग़लत मैसेजेस करना अथवा प्रमोशन एवं सैलरी बढ़ाने के लिए लालच देकर महिला के साथ यौन संबंध बनाने की इच्छा ज़ाहिर करना। बात नहीं मानने पर उसे मानसिक या शारीरिक रूप से परेशान करना आदि सभी कार्य स्थल पर लैंगिक उत्पीड़न कहलायेंगे। यदि किसी के साथ भी कार्य स्थल पर लैंगिक उत्पीड़न की कोई भी घटना हो रही है तो वह अपनी शिकायत कार्यालय की अंतरिम समिति अथवा शी बॉक्स पोर्टल पर दर्ज करवा सकते हैं। महिला की पूरी जानकारी गोपनीय रखी जाएगी। साथ ही वन स्टॉप सेंटर द्वारा किसी भी हिंसा से पीड़ित महिला एवं बालिकाओं को दी जाने वाली सहायताओं जैसे पुलिस सहायता, आपातकालीन सहायता, कानूनी सहायता, आश्रय सुविधा, स्वास्थ्य सेवा परामर्श सहायता आदि की जानकारी प्रदान की गई।

"> ');