संभागायुक्त डॉ. सुदाम खाड़े ने संकल्प से समाधान अभियान व विशेष गहन पुनरीक्षण-2026 की समीक्षा की
संभागायुक्त डॉ. सुदाम खाड़े ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संभाग के समस्त जिलों के कलेक्टर्स के साथ संकल्प से समाधान अभियान एवं विशेष गहन पुनरीक्षण-2026 की समीक्षा बैठक ली। बैठक में धार से कलेक्टर श्री प्रियंक मिश्रा सहित अन्य अधिकारी एनआईसी कक्ष से जुड़े। संभागायुक्त ने संकल्प से समाधान अभियान की समीक्षा कर अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण कर अभियान के क्रियान्वयन की सतत निगरानी करने, अभियान अंतर्गत लंबित प्रकरणों का समयबद्ध निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने अभियान के प्रभावी संचालन हेतु जनप्रतिनिधियों को भी अभियान में शामिल किए जाने के निर्देश दिए। साथ ही अभियान अंतर्गत चिन्हित 106 सेवाओं एवं योजनाओं के माध्यम से आमजन की समस्याओं का समाधान करने तथा ब्लॉक स्तर पर आयोजित शिविरों में स्वास्थ्य शिविर अनिवार्य रूप से आयोजित करने को कहा। विशेष गहन पुनरीक्षण-2026 की समीक्षा में अनमैप्ड मतदाताओं की सुनवाई निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण करने, क्लस्टर स्तर पर शिविर आयोजित करने एवं लॉजिकल डिस्क्रीपेन्सी का समयानुसार निराकरण करने के निर्देश दिए।