संशोधित सफलता की कहानी जनसुनवाई में ने लगाई गुहार, मिली ट्राईसाईकिल
जिला मुख्यालय स्थित जिला पंचायत सभागार में प्रति मंगलवार आयोजित हो रही जनसुनवाई में लोगो की समस्याओं का समाधान हो रहा है। जनसुनवाई में धार जिले के धामनोद के रहने वाले दिव्यांग कलम पिता भेरूलाल ने ट्राईसाईकिल देने की गुहार लगाई। इस संबंध में कलेक्टर प्रियंक मिश्रा के निर्देशन में जनसुनवाई में बैठे जिला पंचायत सीईओ श्रृंगार श्रीवास्तव ने आवेदनकर्ता कमल पिता भेरूलाल को मौके पर ट्राईसाईकिल प्रदान की। लाभान्वित हितग्राही कमल पिता भेरूलाल ने बताया की वह वार्ड क्रमांक 14 जय भीम नगर धामनोद के निवासी है। उन्हें सामाजिक न्याय विभाग धार के माध्यम से नगर परिषद् धामनोद जिला धार के द्वारा पूर्व में ट्राईसाईकिल उलब्ध कराई गई थी। जो कि काफी समय तक चलाने के बाद खराब होकर चलने की चालत में नहीं थी। साथ ही मेरी पत्नी भी विकलांग है। चूँकि, मुझे परिवार के भरण पोषण रोजगार हेतू नगर के एक स्थान दुसरे स्थान पर प्रतिदिन आना जाना पड़ता है, जिसके कारण मुझे एक स्थान से दुसरे स्थान पर आने व जाने में काफी समस्याओं का सामना करना पढ रहा है। समस्या सुनने के पश्चात जिला पंचायत सीईओ श्रृंगार श्रीवास्तव ने उन्हें तत्काल सामाजिक न्याय विभाग से ट्रायसिकल उपलब्ध कराई गई। ट्रायसिकल मिलने के पश्चात हितग्राही कलम ने शासन को धन्यवाद देते हुए कहा की अब मुझे कहीं भी आने जाने में समस्या नहीं होगी। मेरा और मेरे परिवार का भरण पोषण भी अच्छे से हो जाएगा। उन्होंने ट्रायसिकल उपलब्ध होने पर जिला प्रशासन के साथ ही मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का आभार मानकर धन्यवाद ज्ञापित किया।