सड़क निर्माण विभाग ब्लैक स्पॉट पर सुधार कार्य शीघ्र ही संपन्न करें -कलेक्टर श्री मिश्रा जिला सड़क सुरक्षा की बैठक संपन्न
कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने शुक्रवार को जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक पुलिस अधीक्षक कार्यालय में ली। बैठक में पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह साथ थे।
बैठक में जिले के कुल 16 ब्लैक स्पॉट पर परिशोधन कार्यवाही की समीक्षा की गई । कलेक्टर श्री मिश्रा सभी सड़क निर्माण विभागों को ब्लैक स्पॉट पर सुधार कार्य शीघ्र ही संपन्न करने के निर्देश दिए गए।
साथ ही जिले के नेशनल हाईवे एवम स्टेट हाईवे के मीडियन डिवाइडर पर बनाए गए अवैध कट को स्थाई रूप से बंद करने के निर्देश दिए। सड़क निर्माण विभाग को निर्देश दिए की अवैध रूप से डिवाइडर को क्षतिग्रस्त करने वालो के विरुद्ध सख्ती से कार्यवाही करते हुए FIR दर्ज कराई जावे । साथ ही मार्ग पर अवैध अतिक्रमण के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही की जावे। उन्होंने अनुभाग स्तर पर अनुविभागीय अधिकारियों द्वारा की गई सड़क सुरक्षा समिति की बैठक की समीक्षा की । उन्होंने जिले के सभी अनुविभागीय अधिकारी को सड़क दुर्घटनाओं में अनुभाग स्तर पर लगातार समीक्षा कर सुधार कार्य करने एवम दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु निरंतर प्रयास करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को सुदृढ करने हेतु विभिन्न प्रस्तावों पर चर्चा कर सभी विभागों को आवश्यक निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक श्री सिंह ने परिवहन विभाग एवं पुलिस को संयुक्त रूप से जिले में संचालित अवैध शैक्षणिक वाहनों के विरुद्ध कार्यवाही के निर्देश दिए । साथ ही सभी थाना क्षेत्रों में विशेष अभियान चलाकर बिना हेलमेट, शराब पीकर वाहन चलाने, नाबालिक द्वारा वाहन चलाने एवम गलत दिशा में वाहन चलाने वालो के विरुद्ध सख्ती से कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने समस्त थाना क्षेत्रों में जागरूकता अभियान संचालित किए जाने के निर्देश दिए।
विदित हो कि कलेक्टर श्री मिश्रा एवम पुलिस अधीक्षक श्री सिंह की सड़क सुरक्षा के प्रति संवेदनशीलता के चलते जिले में लगातार सड़क हादसो में कमी लाने के प्रयास किए जा रहे है परिणामस्वरूप पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष सड़क हादसों में लगभग 18 फीसदी की कमी आई है।
बैठक में क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी हृदेश यादव, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग जयदेव गौतम, थाना प्रभारी यातायात प्रेम सिंह ठाकुर सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।