सफलता की कहानी आयुष्मान भारत योजना से श्रीमती लीला बाई को मिला मुफ्त इलाज
आयुष्मान भारत निरामय योजना से देश के गरीब और आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के परिवारों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जार रही है। इस योजना के तहत भारत सरकार देश के गरीब लोगों को सालाना 5 लाख रुपये का बीमा कवर प्रदान करती है। आयुष्मान भारत योजना की मदद से उन लोगों को फायदा मिलता है, जो आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण स्वास्थ्य सुविधाओं पर आने वाले खर्चे का वहन नहीं कर पाते। इस योजना के तहत पात्र व्यक्तियों का एक कार्ड बनता है, जिसके अंतर्गत वे अस्पतालों में 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज करवा सकते हैं। जिले के नागरिको को भी आयुष्मान भारत निरामयम योजना का निःशुल्क लाभ मिल रहा है। आयुष्मान योजना से धार जिले के ग्राम खेरोद की श्रीमती लीला बाई में अशासकीय अस्पताल में अपना मुफ्त इलाज करवाया है। लीला बाई बताती है कि उनका परिवार खेती कर अपना पालन पोषण करते है। उनके लिए अशासकीय अस्पताल में अपना इलाज कराना संभव नही था। लेकिन आयुष्मान योजना से उन्हें एक ओर जहां बेहतर इलाज मिला वहीं उन्हें इलाज के लिए कोई राशि नही देनी पड़ी। आयुष्मान कार्ड से उनका मुफ्त इलाज हुआ। आयुष्मान भारत योजना चलाने के लिए लीला बाई ने प्रधानमंत्री जी को धन्यवाद दिया।