सबकी योजना सबका विकास अभियान के तहत ज़िला स्तरीय कार्यशाला में बोले कलेक्टर प्रियंक मिश्रा योजना निर्माण में सभी विभागों का रहेगा सहयोग,गाँव वालों और वहाँ के जनप्रतिनिधियों से चर्चा कर बनाएँगे योजना
सबकी योजना सबका विकास, जन योजना अभियान अंतर्गत जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन कलेक्ट्रेट में किया गया | उक्त कार्यशाला की अध्यक्षता कलेक्टर श्री प्रियंक मिश्रा द्वारा की गयी| कार्यशाला में डिप्टी कलेक्टर श्री राहुल चौहान,जिला विभाग प्रमुखों, जनपद मुख्य कार्यपालन अधिकारियो एवं नोडल तथा आजीविका मिशन के विकासखंड स्तर के प्रबंधक द्वारा भागीदारी की गयी| कलेक्टर श्री मिश्रा द्वारा अपने उद्भोधन में कहा गया कि सभी विभाग ग्राम पंचायत विकास योजना में भागीदारी ले ताकि योजना विस्तृत एवं सर्वग्राही हो सके| ग्राम पंचायत विकास योज़ना बनाने की प्रक्रिया पूर्णतः सहभागी विधि से होनी चाहिए जिसमे समाज के हर तबके की भागीदारी सुनिश्चित की जानी चाहिए| आपने कहा कि सभी विभागों को अपनी योजनाओ की जानकारी ग्राम पंचायत स्तर तक पहुचाना सुनिश्तित करे।ग्राम पंचायत विकास योज़ना बनाने की प्रक्रिया पूर्णतः सहभागी विधि से होनी चाहिए जिसमे समाज के हर तबके की भागीदारी सुनिश्चित की जानी चाहिए| आगामी जीपीडीपी परियोजना को लेकर चर्चा क़ी गई , कैसे एनआरएलएम के माध्यम से होने वाली वीपीआरपी एवं पंचायत स्तर पर बनाये जा रहे जीपीडीपी मे समन्वय किया जा सके और सभी विभागों के अभिसारण से एक बेहतर योजना बना सके जो आने वाले समय में गांव के सर्वांगीण विकास के लिए लाभकारी सिद्ध होगा।कार्यशाला में GPDP नोडल श्री माधवाचार्य ने विकास के सतत लक्ष्य के बारे में बताते हुए सभी विभागों के आपसी समन्वयन की बात कही| संस्था टी आर आई से पल्लवी जैन ने प्रभावी योजना निर्माण के चरण के बारे में बताया एवं किस प्रकार से 17 SDG को 9 थीम/ संकल्प में पंचायती राज संचालनालय में लिय गया है |सभी 9 संकल्प में विभाग की सहभागिता से पंचायत को विजन निर्माण किस प्रकार होगा पर भी चर्चा की गयी| अंत में जिला पंचायत से श्रीमती ज्योति द्वारा आभार व्यक्त किया गया|