बंद करे

सबकी योजना सबका विकास के अंतर्गत विभागीय अमला ग्रामसभा में जाकर इसके उद्देश्य से ग्रामीणों का अवगत कराएं- कलेक्टर श्री मिश्रा

सबकी योजना सबका विकास के अंतर्गत विभागीय अमला ग्रामसभा में जाकर इसके उद्देश्य से ग्रामीणों का अवगत कराएं। अच्छा कार्य करने वाली पंचायत का चयन करें। हर घर जल के तहत पंचायत के साथ अनुबंध की कार्यवाही करें। ग्राम पंचायत जलकर की भी वसूली करें। समग्र सुरक्षा अधिकारी पेंशन के प्रकरणों का निराकरण करें । जिन विभागों के अधिकारी ग्राम सभाओं में सम्मिलित नहीं होते हैं उन्हें नोटिस दें। जॉब-कार्ड का डाटा वेरीफाई करें। यह निर्देश कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने बुधवार को जिला पंचायत सभागार में आयोजित ग्रामीण विकास की सभी योजनाओं की समीक्षा बैठक में दिए। बैठक में उन्होंने मनरेगा के कार्याे में लेबर, लक्ष्य उपलब्धि और श्रम नियोजन की समीक्षा की और कहा कि किसी भी पात्र व्यक्ति को जॉब कार्ड न मिलने की समस्या न आए। जिले में बन रहे अमृत सरोवर के कार्याे की मॉनीटरिंग करें और पूर्ण हो चुके कार्याे का वीडियों बनाकर भेजे। गौषाला निर्माण के कार्याे में स्लोप, पानी निकासी की व्यवस्था रहे इसका ध्यान रखे। इसके साथ ही गौशाला संचालक व गौवंश की जानकारी भेजे। सबकी योजना सबका विकास में की गई कार्यवाही से अवगत कराए और इसमें विभागों को भी सम्मिलित करें। एक कलस्टर की एक ग्राम पंचायत लेकर जीपीडीपी बनाए। इसमें प्रयास रहे कि ग्राम सभा में ग्रामीणों को जागरूक करें। ग्रामीण क्षेत्र मे जॉब कार्ड का सत्यापन ग्राम सभाओं में करवाए। जिले में बोल्डर वॉल के निर्माण में जहॉ कार्य लंबित है उसे प्राथमिकता से पूर्ण करें। पेंशन योजना में जिनका पलायन के कारण नाम हट गया था वापस आने पर उनका सत्यापन करवाकर नाम जोड़ने की कार्यवाही करें। सीएम हेल्प लाइन में शिकायतों का संतुष्टिपूर्ण निराकरण करें। नरेगा के कार्य में अपने क्षेत्र में नवाचार करें। इसमें बड़े पार्क बनाए और कुछ युनिक कार्य करें। जिले की नक्षत्र वाटिका में मकर सक्रांति पर कार्यकम का आयोजन करें। सरदारपुर में दीदी कैफे की आय बढ़ाने के लिए प्रयास करें। मांडू में जहाज महल के पास के तालाब का गहरीकरण करें और पानी के लिए नालियों का ट्रीटमेंट कर पुर्नजीवित करें। सांसद निधि, विधायक निधि से दिए गए टेंकरों की पंचायतवार स्टॉक पंजी तैयार करें। प्रधानमंत्री आवास योजना में लक्ष्य को समय सीमा में पूर्ण कराने के प्रयास करें। जनपद सीईओ जिन हितग्राही को तृतीय किश्त मिलने के बाद भी कार्य अपूर्ण है उनसे चर्चा कर निर्माण कार्य को पूर्ण करवाए। आवास योजना में अच्छा कार्य करने वाले अधिकारी को पुरस्कृत करें। विकसित भारत संकल्प यात्र में आवास के साथ उज्जवला योजना का लाभ मिले। उन्होंने कहा कि डीएमएफ के कार्याे का रिव्यू करें और पूर्व से लंबित कार्याे को पूर्ण करवाए। इस कार्य में गुणवत्ता का ध्यान रखे। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री श्रृंगार श्रीवास्तव, सभी जनपद सीईओ सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

"> ');