सभी तहसीलदार हिट एंड रन के प्रकरणों की जानकारी समय सीमा में प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें -कलेक्टर श्री मिश्रा
सभी तहसीलदार हिट एंड रन के प्रकरणों की जानकारी समय सीमा में प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें और इसकी प्रक्रिया को अच्छे से समझ लेवें। इसके अलावा सभी अधिकारी देखें की रेलवे के किसी भी कार्य में कोई विलम्ब न हो। इसके संबंध में एसडीएम, तहसीलदार एवं रेलवे के अधिकारियों का एक वाट्सअप ग्रुप बनाएं ताकि समस्याओं का त्वरित निराकरण किया जा सके। पीएचई एवं स्वास्थ्य विभाग सीएम हेल्पलाईन की शिकायतों का त्वरित एवं संतुष्टिपूर्ण निराकरण करें। सभी विभागीय अधिकारी अपने विभाग के मूल कार्य पर ध्यान दे और पेंडिंग कार्य को शीघ्र पूरा करें। यह निर्देश कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ अभिषेक चौधरी, अपर कलेक्टर अश्विनी कुमार रावत सहित समस्त जिला अधिकारी और एसडीएम वर्चुअली शामिल हुए। कलेक्टर श्री मिश्रा ने निर्देश दिए की मान डेम के पानी की शिकायत को जल उपयोगिता समिति की बैठक में अवश्य लेवें। इसके अलावा सभी एसडीएम अपने अनुभाग में पानी, तालाब के इशु को क्लीयर रखें। साथ ही अतिवर्षा के कारण खराब हुए सड़कों का सुधार कार्य भी समयसीमा में करना सुनिश्चित करे और आरबीसी 6-4 के प्रकरणों का समय पर निराकरण हो। उन्होंने सभी जिला अधिकारियों से उनके द्वारा किए गए छात्रावासों के निरीक्षण का फिडबैक लिया और सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग को निर्देश दिए कि जो अधीक्षक कार्य नहीं कर रहे है, उनको हटाने की कार्यवाही करें। साथ ही हॉस्टल अधीक्षक रात्रि में हॉस्टल में ही रहे। उन्होंने निर्देश दिए की जिले में जहॉ भी शासकीय भवन के रिपेयरिंग का कार्य चल रहा है वह गुणवत्तापूर्ण हो। कलेक्टर श्री मिश्रा ने बैठक में सोयाबीन उपार्जन को लेकर सभी एसडीएम से चर्चा कर अपने अनुभाग क्षेत्र में प्रॉपर व्यवस्था करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने कहा की वेयर हाउस की भी चेकिंग करें। सोयाबीन की क्वालिटी मानक स्तर की रहे इसका प्रचार-प्रसार करें। इसके अतिरिक्त जिले में कही भी खाद की कालाबाजारी न हो। साथ ही सुनिश्चित करें कि दुकानदार अपने यहां रेट लिस्ट का बोर्ड जरूर लगाएं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए की जिले में ईकेवायसी का कार्य लगातार जारी है और जो इस कार्य में लापरवाही बरत रहे है उन्हें नोटिस जारी करें। इसके अलावा सरदारपुर सीएमओ द्वारा एक सप्ताह के अंदर इस कार्य में सुधार नहीं लाया जाता है तो उन्हें निलंबित करने का प्रस्ताव भेजें।