• सोशल मीडिया लिंक
  • साइट मैप
  • Accessibility Links
  • हिन्दी
बंद करे

सभी विभागीय अधिकारी सीएम हेल्प लाइन की शिकायतों का संतुष्टिपूर्ण निराकरण करवाएं – अपर कलेक्टर श्री रावत

सभी विभागीय अधिकारी सीएम हेल्प लाइन की शिकायतों का संतुष्टिपूर्ण निराकरण करवाएं। इसक कार्य में अगले एक सप्ताह में प्रगति लाए। शिक्षा विभाग बोर्ड की परीक्षा के लिए कमजोर बच्चों के लिए अतिरिक्त क्लास की व्यवस्था करें। इसके लिए उनके पालकों से भी चर्चा करें। यह निर्देश अपर कलेक्टर श्री अश्विनी कुमार रावत ने सोमवार को कलेक्ट्रट सभागार में आयोजित समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में दिए। उन्होंने कहा कि आरटीओ विभाग पंजीकृत वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट लगाए जाने के संबध में कार्यवाही करते रहे। सभी विभाग विभिन्न आयोग से प्राप्त पत्रों, सीएम मॉनीट और विभिन्न न्यायालयों से आए पत्रों का समयसीमा में निराकरण करें। बैठक में सभी जिला अधिकारी मौजूद रहे व एसडीएम वर्चुअली जुडे थे।

 

"> ');