समर्थन मूल्य पर गेंहू उपार्जन का कार्य 20 मार्च से 7 मई तक होगा
जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि रबी विपणन वर्ष 2024-25 में समर्थन मूल्य पर गेंहू उपार्जन का कार्य 20 मार्च से प्रारंभ होकर 7 मई तक किये जाने के निर्देश प्राप्त हुए हैं। जिले में वर्तमान दिनांक तक हुए पंजीयन के आधार पर 66 उपार्जन केन्द्रों का निर्धारण किया जाकर उपार्जन कार्य सप्ताह में 5 दिवस (सोमवार से शुक्रवार) प्रातः 8:00 बजे से शाम 8:00 बजे तक किया जाना हैं। निर्धारित उपार्जन केन्द्रों के माध्यम से गेंहू खरीदी किया जाना हैं। इस संबंध में शुक्रवार को जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक जिला धार के सभागृह में उन्मुखीकरण एवं प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। जिसमें विभागीय अधिकारियों के अतिरिक्त 66 समितियों से संबंधित केन्द्र प्रभारी एवं कम्प्युटर ऑपरेटर उपस्थित रहें। उपार्जन से संबंधित प्रशिक्षण खाद्य विभाग के तकनीकी प्रशिक्षकों द्वारा दिया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला आपूर्ति आपूर्ति अधिकारी धार, महाप्रबंधक जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक धार जिला विपणन अधिकारी धार, सहकारिता विभाग के अधिकारी एवं वेयरहाउस के तकनीकि अधिकारी उपस्थित रहें।