समर्थन मूल्य पर गेंहू उपार्जन अंतिम तिथि 25 जून
रबी विपणन वर्ष 2024-25 में समर्थन मूल्य पर गेंहू उपार्जन 20 मार्च से 25 जून तक किये जाने के निर्देश प्राप्त हुए थे। जिले में आज दिनांक तक कुल- 7725 किसानों से 75586 में. टन गेहू का उपार्जन किया गया है। शासन के निर्देशानुसार जिले में 7 मई के पश्चात्, जिले में निर्धारित उपार्जन केन्द्र आजा सेवा सहकारी समिति बिलोदा, आजा सेवा सहकारी समिति कठोडिया एवं आजा सेवा सहकारी समिति सरदारपुर के माध्यम से गेंहू खरीदी के कार्य की अंतिम तिथि 25 जून, 2024 निर्धारित की गई हैं।
उक्त संबंध कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने सभी किसानों से अनुरोध किया है कि ऐसे कृषक जिन्होंने पंजीयन करवाया है वे किसान अपनी उपज को समर्थन मूल्य पर विक्रय करने हेतु स्लॉट बुकिंग कर तीन उपार्जन केन्द्रों पर उपस्थिति होकर अपनी उपज का विक्रय शासन द्वारा निर्धारित अंतिम दिनांक 25 जून, 2024 तक कर सकते हैं।