समाधान आपके द्वार योजना’’ अंतर्गत 24 फरवरी को धार जिले में लोक अदालत/शिविरों का आयोजन होगा
मुख्य न्यायाधिपति उच्च न्यायालय जबलपुर के अनुमोदन एवं प्रधान जिला न्यायाधीश श्री संजीव कुमार अग्रवाल के निर्देशन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा ’’समाधान आपके द्वार योजना अंतर्गत 24 फरवरी को संपूर्ण धार जिले में लोक अदालत/शिविरों का आयोजन किया जाना है। जिसके अंतर्गत विद्युत विभाग, वन विभाग, नगर पालिका, राजस्व विभाग, आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, प्रधानमं़त्री आवास योजना, गैस कनेक्सन, समग्र आई डी आदि के प्रकरण, न्यायालय में लंबित समझौता योग्य प्रकरण, पारिवारिक विवाद से संबंधित प्रकरण, संपत्ति विवाद से संबंधित प्रकरण, एवं ऐसे समझौता योग्य विवाद जो भविष्य में न्यायालय में संस्थित हो सकते है को प्री लिटिगेशन स्तर पर निराकृत किया जावेगा। ’’समाधान आपके द्वार’’ योजना अंतर्गत जिले के समस्त विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर शिविर/बैठके आयोजित किया जा रहा है इसी तारतम्य में माननीय प्रधान जिला न्यायाधीश श्री अग्रवाल की अध्यक्षता में योजना के लेवल-3 अधिकारीगण- कलेक्टर श्री प्रियंक मिश्रा, पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार सिंह के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में श्री अग्रवाल द्वारा आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किये गये। ’’समाधान आपके द्वार’’ योजना अंतर्गत कलेक्टर श्री मिश्रा द्वारा जिले को क्लस्टर में विभाजित कर 44 शिविर स्थल व क्लस्टर के प्रभारी अधिकारी नियुक्त किये गये है। क्लस्टर के प्रभारी अधिकारी के साथ समन्वय स्थापित करते हुए विभागों से संबंधित प्रकरणों का निराकरण किया जा रहा है। प्रायः यह देखने में आता है कि छोटे-मोटे विवाद को यदि नजरअंदाज कर दिया जाता है तो भविष्य में ऐसे विवाद बढ़कर कोर्ट कचहरी की प्रक्रियाधीन आ जाते है, जिनके निराकरण में समय एवं धन की खपत अनावष्यक रूप से होती रहती है। वहीं न्यायालय में लंबित फाइलों की संख्या में वृद्धि हो रही है। वस्तुतः ऐसे विवाद को प्री-लीटिगेशन स्तर पर अर्थात उनके उदगम स्थल पर ही सुलह-समझौते के आधार पर ही निराकृत किया जा सकता है। जैसे-संपत्ति संबंधी विवाद, पारिवारिक विवाद, अतिक्रमण अथवा रास्ते का विवाद जब दो पक्षों के मध्य में अधिक समय तक चलता है तो ऐसे विवाद के कारण अन्य आपराधिक प्रकरण भी दर्ज हो जाते है। ’’समाधान आपके द्वार’’ योजना संचालित करने की मंषा यही है कि ऐसे विवादों को एक ही दिन, एक ही बैठक में सुलह-समझौते के आधार पर निराकृत कर दिया जावे, जिससे समाज में आपसी बंधुत्व की भावना का विकास होगा। शिविर के सफलतापूर्वक आयोजन हेतु प्राधिकरण, सचिव श्री उमेश कुमार सोनी के द्वारा समस्त विभाग प्रमुख से बैठके आयोजित की जा रही है। आवेदन पत्रों की समीक्षा कर निराकरण हेतु चिन्हित किये जा रहे है। कलेक्टर श्री मिश्रा द्वारा निर्मित प्रत्येक क्लस्टर के लिए लेवल-1, लेवल-02 के अधिकारी/कर्मचारी की ड्यूटी लगाई गई है। क्लस्टर के लेवल-01 के कर्मचारी द्वारा जनसामान्य से व्यक्तिगत मुलाकात कर प्रचार-प्रसार किये जाने के साथ-साथ विभागों से संबंधित समस्या के अनुरूप आवेदन पत्र लिये जाकर निराकरण किये जा रहे है। कोई भी व्यक्ति लेवल-01 के अधिकारी अथवा कर्मचारी जिनके तहत- बीटगॉर्ड, आरक्षक, प्रधान आरक्षक, पटवारी, कोटवार, लाईन-मैन, पी.एल.व्ही को अपनी समस्या से संबंधित आवेदन-पत्र प्रस्तुत कर सकता है। इसके साथ ही मोबाईल अथवा कम्प्यूटर के माध्यम से ऑनलाईन आवेदन जमा करने की सुविधा उपलब्ध है, जिसके लिए म.प्र. सालसा की वेब साईट-www.mpslsa.gov.in पर जाकर होमपेज पर दर्षित ’’समाधान आपके द्वार’’ शीर्षक को क्लिक कर आवश्यक दस्तावेज अपलोड करते हुए आवेदन जमा किये जा सकते है।