बंद करे

समाधान आपके द्वार योजना के तहत शिविर व लोक अदालत का आयोजन

मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्रधिकरण द्वारा सम्पूर्ण मध्य प्रदेश में आम जनता हेतु ग्राम स्तर पर विवाद निराकरण के लिए समाधान आपके द्वार योजना शुरू की गई है। जिसके अंतर्गत 24 फरवरी को शिविर, लोक अदालत का आयोजन जिले भर में किया जाना है। जिसमें वन विभाग से संबंधित शिकायतों का निराकरण किया जावेगा। वनमंडलाधिकारी ने रामस्त जनता से अपील है कि आपने निकटतम क्षेत्र स्तरीय अधिकारी , कर्मचारी जैसे वनरक्षक, बीटगार्ड, वनपाल, परिक्षेत्र सहायक एवं परिक्षेत्र अधिकारी द्वारा अपने कार्यक्षेत्र में स्थित बीट, चौकी, नाका सबरेंज, रेंज, अदि स्थलों पर समाधान आपके द्वार योजना के तहत आवेदन प्राप्त किये जावेगें एवं 24 फरवरी को आयोजित शिविर, लोक अदालत में प्रस्तुत आवेदन का निराकरण किया जावेगा।

"> ');