• सोशल मीडिया लिंक
  • साइट मैप
  • Accessibility Links
  • हिन्दी
बंद करे

समेकित बाल संरक्षण योजना बच्चों के संरक्षण और पुनर्वास के लिए एक सशक्त पहल

समेकित बाल संरक्षण योजना भारत सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना है, जिसका उद्देश्य देश में बच्चों के लिए एक संरक्षणकारी वातावरण तैयार करना है। यह योजना महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा कार्यान्वित की जा रही है। यह योजना बच्चों के संरक्षण और पुनर्वास के लिए एक सशक्त पहल है और इसके मुख्य उद्देश्य हैं-विशेष रूप से कठिन परिस्थितियों में रहने वाले बच्चों का समग्र कल्याण, जोखिम में जीन बिना रहे बच्चों की सुरक्षा, देखभाल और पुर्नास सुनिश्चित करना, बच्चों के मूलभूत अधिकारों की रक्षा करना, बच्चों की सरुक्षा से जुड़ी सभी सेवाओं को बेहतर और मजबूत बनाना इत्यादि है। योजना के तहत 18 वर्ष तक के ऐसे बच्चे जो कठिन परिस्थितियों में जीवन बिना रहे हैं, जिन्हे देखरेख एवं संरक्षण की आवश्यकता है लाभार्थी होते है। योजना के तहत बाल गृहों में शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाएं, पोषण, पुनर्वास की व्यवस्था जैसे कौशल प्रषिक्षण की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती है। इस योजना के तहत, सरकार बच्चों को आश्रय, पुनर्वास, शिक्षा, प्रशिक्षण और पारिवारिक पुनर्वास प्रदान करने के लिए विभिन्न कार्यक्रम चला रही है।

"> ');