सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर ‘सरदार @150 पदयात्रा / यूनिटी मार्च’ 24 नवम्बर से नागपुर से शुरू, 26 नवम्बर को धार पहुँचेगी
राष्ट्रीय एकता और अखंडता के प्रतीक लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में देशभर में आयोजित की जा रही तत्व यात्राओं की श्रृंखला के अंतर्गत मध्यप्रदेश से निकल रही ‘सरदार @150 पदयात्रा / यूनिटी मार्च’ का शुभारंभ 24 नवम्बर 2025 को नागपुर (महाराष्ट्र) से होगा। यह यात्रा विभिन्न जिलों से होती हुई मध्यप्रदेश में प्रवेश कर जनभागीदारी और राष्ट्रीय एकता के संदेश को आगे बढ़ाएगी। गत दिवस आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में पदयात्रा की समीक्षा की गई। निर्देशानुसार यह यात्रा इन्दौर से प्रस्थान करने के बाद 26 नवम्बर 2025 को दोपहर 2 बजे धार पहुँचेगी। यात्रा के स्वागत कार्यक्रम में भारत सरकार की महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की राज्यमंत्री एवं धार–महू संसदीय क्षेत्र की सांसद सावित्री ठाकुर धार फाटा, जैतपुरा (सीएनजी पम्प के सामने) उपस्थित रहेंगी। कार्यक्रम की सुचारु व्यवस्था और समन्वय के लिए कलेक्टर प्रियांक मिश्रा ने जिला युवा अधिकारी माय भारत दीर्घा राजावत को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। साथ ही उनकी सहायता के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को दायित्व सौंपे गए हैं, ताकि यात्रा का आयोजन ससम्मान और सफलतापूर्वक संपन्न हो सके।