सहज भाव व तनाव मुक्त रहें,पूरी सतर्कता के साथ भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए मतगणना सम्पन्न कराएँ
धार 26 नवम्बर 2023/ सहज भाव व तनाव मुक्त रहें,पूरी सतर्कता के साथ भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए मतगणना सम्पन्न कराएँ। प्रत्याशियों के गणना अभिकर्ताओं की शंकाओं का समाधान करें। जरूरत होने पर संबंधित सहायक रिटर्निंग व रिटर्निंग अधिकारी के माध्यम से भी गणना अभिकर्ताओं को संतुष्ट कराएँ। यह बात कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रियंका मिश्रा ने मतगणना अधिकारियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम में कही। उन्होंने इस अवसर पर मतगणना अधिकारियों को प्रोत्साहित भी किया। साथ ही उनकी शंकाओं का समाधान भी किया। विधानसभा निर्वाचन-2023 के सिलसिले में मतगणना अधिकारियों का प्रशिक्षण स्नातकोत्तर महाविद्यालय धार के आडिटोरियम हॉल में आयोजित किया गया। मास्टर ट्रेनर्स ने मत पत्र गणना में लगे गणना सुपरवाइजर, मतगणना सहायक, माइक्रो ऑब्जर्वर को व्यवस्थाओं के अलावा मतगणना संबंधी प्रावधानों व आयोग के दिशा निर्देशों के संबंध में विस्तार से अवगत कराया।