सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग द्वारा वर्ष 2025-26 बोर्ड परीक्षा/स्थानीय परीक्षाओं से संबंधित बैठक आयोजित की गई
सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्री नरोत्तम वरकडे की अध्यक्षता में बुधवार को शासकीय उत्कृष्ट उमावि क्रमांक 01 घोडाचौपाटी धार में जिले के समस्त हाईस्कूल/उमावि एवं विशिष्ट संस्थाओं के प्राचार्यों एवं समस्त विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी की वर्ष 2025-26 बोर्ड परीक्षा / स्थानीय परीक्षाओं से संबंधित बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्री-बोर्ड परीक्षाओं के साथ-साथ वार्षिक परीक्षा की सतत तैयारी, परीक्षार्थीयों को लिखने का अभ्यास एवं कठिन अवधाराणाओं के निराकरण के लिए उपचारात्मक शिक्षण पर विस्तृत चर्चा की गई। साथ ही प्रत्येक प्राचार्य से उनकी संस्था के कक्षा 10वी एवं कक्षा 12 वीं परीक्षा परिणाम हेतु लक्ष्य निर्धारित किये गये। बैठक में ई-अटेनडेन्स, ओ.टी.आर., छात्रवृत्ति, विशिष्ष्ट संस्थाओं में प्रवेश हेतु आवेदन, शौचालय निर्माण/मरम्मत के प्रस्ताव एवं 12 जनवरी को सूर्य नमस्कार कार्यक्रम आयोजित करने के भी निर्देश दिये गये। बैठक में सहायक संचालक श्री आनंद कुमार पाठक, जिला शिक्षा अधिकारी श्री केशव वर्मा, डी.पी.सी. श्री प्रदीप खरे एवं ए.डी.पी.सी. सुश्री सिमरन सूर्यवंशी उपस्थित रहे।