सांसद खेल महोत्सव का आयोजन 17 दिसम्बर को इच्छुक खिलाड़ी अपना रजिस्ट्रेशन 15 दिसंबर तक करा सकेंगे
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की मंशा अनुरूप ‘‘फिट इंडिया मूवमेंट‘‘ के अपने साकार करने एवं खेल भावना को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से संसदीय क्षेत्र में ‘‘सांसद खेल महोत्सव‘‘ का आयोजन 15 अक्टूम्बर से 25 दिसम्बर के मध्य किया जा रहा है। जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी ने बताया कि विधानसभा धार क्षेत्रान्तर्गत सांसद खेल महोत्सव का आयोजन 17 दिसम्बर को प्रातः 9 बजे 8 खेलों में यथा-एथलेटिक्स, फुटबॉल, व्हॉलीबाल का आयोजन भारतीय खेल प्राधिकरण जेतपूरा, कबड्डी खेल-शासकीय पी.जी.कॉलेज धार, खो-खो खेल-शासकीय आर्दश आवासीय विद्यालय माण्डु रोड़ धार, कुश्ती खेल-एसपीडीए हॉल धार, बास्केटबाल-डीआरपी लाईन धार में किया जाएगा। सांसद खेल महोत्सव में भाग लेने हेतु छात्र/छात्राएं/खिलाड़ी 15 दिसम्बर तक कार्यालय जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी, पुलिस कन्ट्रोल रूम परिसर धार में अपना रजिस्ट्रेशन कर भाग ले सकते है। अधिक जानकारी हेतु विभागीय कर्मचारी श्री अनिरूध्द चावड़ा-मोबा.नं.-9098450626 से सम्पर्क कर सकते है।